
Tiger Zinda Hai: ये हैं सलमान की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर जिंदा है' की धूम
सलमान की 2 फिल्मों ने कमाए हैं 300 करोड़ रुपए से ज्यादा
सबसे ज्यादा 'बजरंगी भाईजान' ने कमाए
'टाइगर जिंदा है' ने पहले ही दिन तोड़ा रिकॉर्ड, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
कुछ फिल्में छोड़ दी जाए तो सलमान की सारी मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. बजरंगी भाईजान के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 'सुल्तान' ने कमाए. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस से कुल 300.45 करोड़ रुपए बटोरे. सलमान खान की ये दो फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जबकि दो अन्य फिल्में भी हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए कमाए हैं.
- बजरंगी भाईजान (2015) 320 करोड़
- सुल्तान (2016) 300 करोड़
- किक (2014) 233 करोड़
- प्रेम रतन धन पायो (2015) 207 करोड़
- एक था टाइगर (2012) 198 करोड़
तीसरे नंबर पर बात करें तो 2014 में आई सलमान की 'किक' मूवी थी. इस फिल्म ने 233 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म में सलमान के साथ को-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस थीं. फिल्म का डायरेक्शन साजिद नाडियावाला ने किया था. चौथे नंबर की बात की जाए तो 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' थी. इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपए कमाए थे.
पांचवें नंबर पर 'एक था टाइगर' ने 198 करोड़ रुपए कमाए थे. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ को-स्टार थी. फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था. इसी की सीक्वल फिल्म 'टाइगर जिंदा है' शुक्रवार को रिलीज हुए. जोकि बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है.
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं