रिलीज के दूसरे हफ्ते भी कायम है सलमान खान का मैजिक, जानें अब तक की कमाई
इसमें शुक्रवार की कमाई का भी आंकड़ा जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने अब तक देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस से 300 करोड़ क्लब के दहलीज पर पहुंच चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को घरेलू सिनेमाघरों में 11.56 करोड़ रुपए की कमाई की. अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 217.60 करोड़ की कमाई हो चुकी है.
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 7 : सलमान खान ने उड़ाई Golmaal Again की धज्जियां
क्या आप नोटिस कर पाए 'टाइगर जिंदा है' की ये Mistakes?#TigerZindaHai maintains a STRONG TREND... Now chasing the score set by #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr] and #Sultan [₹ 300.45 cr]… Biz expected to jump again on Sat [today], Sun and Mon [1 Jan]… [Week 2] Fri 11.56 cr. Total: ₹ 217.60 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2017
सलमान खान को यह उम्मीद भी नहीं रही होगी कि साल के अंत में उन्हें इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हुई है और उन्हीं फिल्मों से 200 और 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं.
And #TZH hits a DOUBLE CENTURY... #TigerZindaHai is on... Emerges an OUTRIGHT WINNER... Now eyes ₹ 300 cr Club... Fri 34.10 cr, Sat 35.30 cr, Sun 45.53 cr, Mon 36.54 cr, Tue 21.60 cr, Wed 17.55 cr, Thu 15.42 cr. Total: ₹ 206.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
#TigerZindaHai packs a SOLID TOTAL Overseas... Collects $ 12.50 mn [₹ 79.84 cr] in Week 1...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
USA-Canada: $ 3.654 mn
UAE-GCC: $ 4.330 mn
UK: $ 1.330 mn
RoW: $ 3.186 mn
Few cinemas yet to report.
#TigerZindaHai screen count - Week 2...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
India: 3500+
Overseas: 1000
Worldwide total: 4500+ screens#TZH
तो वहीं ओवरसीज कमाई का आंकड़ा भी 100 करोड़ के करीब पहुंच रहा है. तरण ने सिर्फ अमेरिका, यूएई, ब्रिटेन समेत दुनिया के कुछ देशों के कलेशक्शन बताए हैं. कुछ देशों के सिनेमाघरों की कमाई का आंकड़ा नहीं आ सका है.
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 7: सलमान खान का मैजिक बरकरार, 300 करोड़ छूने की तैयारी
सलमान की यह फिल्म दो दिन के भीतर ही 50 करोड़ पार कर लिया था तो वहीं 100 करोड़ की कमाई तीसरे दिन हुई थी. 150 करोड़ की कमाई चौथे दिन और 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए सातवें दिन तक का इंतजार करना पड़ा. वैसे यह फिल्म सिर्फ देश में नहीं विदेश में भी धुआंधार कमाई कर रही है. देश-दुनिया की कमाई जोड़ दी जाए तो ये आंकड़ा आसानी से 300 करोड़ के पार जा सकता है.
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं