
'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान
नई दिल्ली:
सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि ये रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 31 दिन हो चुके हैं और इसने 333.58 करोड़ रु. की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले हफ्ते 206.04 करोड़ रु. की कमाई थी, दूसरे हफ्ते 85.51 करोड़ रु., तीसरे हफ्ते 27.31 करोड़ रु., चौथे हफ्ते 10.89 करोड़ रु. और पांचवें वीकेंड पर 3.83 करोड़ रु. कमाए हैं. इस तरह फिल्म का कामयाबी भरा सफर जारी है. इस हफ्ते कमजोर फिल्मों की वजह से ‘टाइगर जिंदा है’ को अच्छा प्रॉफिट मिला.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सलमान के सामने किया था भोजपुरी का अपमान, ये एक्ट्रेस बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए
जबसे फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई है ऐसी को टक्कर की फिल्म रिलीज नहीं हो सकी, जिसका मुकाबला इससे किया जा सके. सैफ अली खान की 'कालाकांडी' और अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी 'मुक्काबाज' भी टाइगर के सामने फीकी ही नजर आई.
Video: सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर से खास बातचीत
क्या इस हॉट एक्ट्रेस ने करवा ली है Lip Job? अब आ रही हैं ऐसी नजर, देखकर कह बैठेंगे OMG!
सलमान खान फिलहाल अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'रेस 3' होगी, जोकि ईद के मौके पर जून में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके को-स्टार्स अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज, डेजी शाह भी होंगी.
'टाइगर जिंदा है' ने सलमान की पिछली सबसे ज्यादा ग्रॉस कमाई करने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पीछे छोड़ा है. इस फिल्म ने कुल 320 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बड़े पर्दे में सलमान धुआधांर कमाई कर रहे हैं, तो छोटे पर्दे पर भी उनकी पॉपुलैरिटी में साल दर साल इजाफा हुआ है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2018
Week 1: ₹ 206.04 cr
Week 2: ₹ 85.51 cr
Week 3: ₹ 27.31 cr
Week 4: ₹ 10.89 cr
Weekend 5: ₹ 3.83 cr
Total: ₹ 333.58 cr
India biz. #TZH
BLOCKBUSTER.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सलमान के सामने किया था भोजपुरी का अपमान, ये एक्ट्रेस बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए
जबसे फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई है ऐसी को टक्कर की फिल्म रिलीज नहीं हो सकी, जिसका मुकाबला इससे किया जा सके. सैफ अली खान की 'कालाकांडी' और अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी 'मुक्काबाज' भी टाइगर के सामने फीकी ही नजर आई.
Video: सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर से खास बातचीत
क्या इस हॉट एक्ट्रेस ने करवा ली है Lip Job? अब आ रही हैं ऐसी नजर, देखकर कह बैठेंगे OMG!
सलमान खान फिलहाल अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म 'रेस 3' होगी, जोकि ईद के मौके पर जून में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके को-स्टार्स अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नाडीज, डेजी शाह भी होंगी.
#TigerZindaHai showed an UPWARD TREND on Sat and Sun [like previous weeks]… Absence of major films is helping it chase a BIG TOTAL... [Week 5] Fri 79 lakhs, Sat 1.20 cr, Sun 1.84 cr. Total: ₹ 333.58 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2018
'टाइगर जिंदा है' ने सलमान की पिछली सबसे ज्यादा ग्रॉस कमाई करने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को पीछे छोड़ा है. इस फिल्म ने कुल 320 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बड़े पर्दे में सलमान धुआधांर कमाई कर रहे हैं, तो छोटे पर्दे पर भी उनकी पॉपुलैरिटी में साल दर साल इजाफा हुआ है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं