Tiger Zinda Hai बनीं कैटरीना कैफ के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म, रिकॉर्ड्स के मामले में सलमान खान को छोड़ा पीछे
#TigerZindaHai has a SMASHING third Sunday... All set to be Salman Khan’s HIGHEST GROSSER... [Week 3] Fri 3.72 cr, Sat 5.62 cr, Sun 8.27 cr. Total: ₹ 309.16 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2018
#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2018
Week 1: ₹ 206.04 cr
Week 2: ₹ 85.51 cr
Weekend 3: ₹ 17.61 cr
Total: ₹ 309.16 cr
India biz. #TZH
BLOCKBUSTER.
500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार Tiger Zinda Hai, नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का रिकॉर्ड
22 दिसंबर को रिलीज हुई एक्शन से भरपूर इस फिल्म को क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों का जोरदार फायदा मिला है. हालांकि, वीक डे पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की है. तरण के मुताबिक, रिलीज के तीसरे शुक्रवार (5 जनवरी) फिल्म ने 3.72 करोड़, शनिवार (6 जनवरी) को 5.62 करोड़ और रविवार (7 जनवरी) को 8.27 करोड़ रु. कमा लिए है. तीसरे वीकएंड की कुल कमाई 17.61 करोड़ रु. रही है.
300 करोड़ के क्लब में शामिल होकर सलमान खान ने पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें, 'सुल्तान' की कुल कमाई 300.45 करोड़ रही थी. 'सुल्तान' के बाद उम्मीद की जा रही है कि 'टाइगर जिंदा है' सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसकी कुल कमाई 320.34 करोड़ रही थी.It’s a TRIPLE CENTURY... #TigerZindaHai refuses to slow down... Crosses #Sultan... Now eyes #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr]... [Week 3] Fri 3.72 cr, Sat 5.62 cr. Total: ₹ 300.89 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2018
#TigerZindaHai is Yash Raj’s HIGHEST GROSSER so far... Overtakes #Sultan [now at No 2], #Dhoom3 [now at No 3], #EkThaTiger [now at No 4] and #JabTakHaiJaan [now at No 5]… India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'टाइगर जिंदा है' देश के सबसे प्रमुख बैनर यश राज फिल्म्स की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. लिस्ट में दूसरा नाम सलमान की फिल्म 'सुल्तान', तीसरा आमिर खान स्टारर 'धूम 3', चौथा 'एक था टाइगर' और पांचवां स्थान शाहरुख खान स्टारर 'जब तक है जान' है.
इस गैंगस्टर ने सलमान खान को खुलेआम दी मारने की धमकी, कहा- 'जान से मार दूंगा'
बता दें, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं