आयशा श्रॉफ अपनी बचपन की दोस्त मोनिका पटेल से हुईं प्रभावित, बोलीं- मुझे तुम पर सुपर गर्व है

आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर संकलन का पुस्तक कवर साझा करते हुए लिखा: मुझे आप पर गर्व है मेरे बचपन की दोस्त मोनिका. जो एक बार लेखक होता है वो हमेशा ही लेखक होता है."

आयशा श्रॉफ अपनी बचपन की दोस्त मोनिका पटेल से हुईं प्रभावित, बोलीं- मुझे तुम पर सुपर गर्व है

आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff)

नई दिल्ली:

महामारी के इन चुनौतीपूर्ण दिनों ने, कई लोगों को इस समय का उत्पादकता और रचनात्मक रूप से उपयोग करने मौका दिया है. ऐसा एक बेहतरीन उदाहरण, लेखक और आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) के बचपन की दोस्त मोनिका पटेल (Monika Patel) द्वारा पेश किया गया है, जिनके निबंध संकलन '100 डेज़ ऑफ कोरोनाटूड' ने आयशा श्रॉफ को बेहद प्रभावित कर दिया है.

आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर संकलन का पुस्तक कवर साझा करते हुए लिखा: मुझे आप पर गर्व है मेरे बचपन की दोस्त मोनिका. जो एक बार लेखक होता है वो हमेशा ही लेखक होता है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक सच्चे दोस्त की तरह, आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) ने अपने दोस्त की प्रशंसा करते हुए, अपने फॉलोवर्स के साथ उनके काम को साझा किया है. जगह-जगह पर हुए लॉकडाउन के साथ, निबंध संकलन में इन दिनों को खूबसूरती से कैद किया गया है. एक वायरस से निपटना, एक डॉक्टर की तलाश करना, द न्यू नॉर्मल, बाय बाय कोविड, कोरोना से मिली सिख, लविंग आइसोलेशन, क्योंकि हमें चेंज बनना पड़ेगा, आगे बढ़ना पड़ेगा और 100 दिन. इन प्रत्येक विषय पर समर्पित निबंध के साथ, यह रचनात्मक कार्य पढ़ने और प्रशंसा के लायक है.