विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

इस बर्थडे पार्टी में मौजूद हैं तीन स्टार किड्स, आपने पहचाना ?

आपने पहचाना ? इस फोटो में मौजूद दो बच्चे आज इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार्स हैं. इन्होंने डेब्यू भी साथ ही किया था.

इस बर्थडे पार्टी में मौजूद हैं तीन स्टार किड्स, आपने पहचाना ?
किसकी है ये बर्थडे पार्टी, पहचाना ?
नई दिल्ली:

बर्थडे पार्टी बचपन में हमारे लिए सालभर का एक बड़ा इवेंट हुआ करती थीं. हमें इंतजार होता था इस दिन का जब हम कैजुअल ड्रेस में स्कूल जाकर टॉफी-चॉकलेट बांटते थे और घर पर जब केक कटता था तो सारे दोस्त साथ मौजूद होते थे. ये तस्वीर आपको अपने उन्हीं दिनों की याद दिला सकती है. अब आप अनिल कपूर को देखकर समझ ही गए होंगे कि ये अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के बर्थडे पार्टी की फोटो है. इसमें सुनीता कपूर ने रिया को गोद में लिया हुआ है सुनील पीछे खड़े हैं. आप देखेंगे कि रिया के अलावा एक और बच्ची है जिसका पूरा फोकस केक पर है. आपने पहचाना ? यह बच्ची आज फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी है. जी हैं यह रिया की बड़ी बहन सोनम कपूर है. ऐसा लग रहा है कि बहन के बर्थडे से ज्यादा एक्साइटमेंट उन्हें केक काटने की है. तभी उनका पूरा फोकस केवल केक पर ही लग रहा है.

पीछे छिपा है एक और स्टार

इस तस्वीर में अनिल कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर को पहचानना तो इतना मुश्किल नहीं था लेकिन इनके अलावा इस तस्वीर में एक और बड़ा स्टार है. चलिए एक हिंट दे देते हैं. इस स्टार और सोनम कपूर का बॉलीवुड डेब्यू साथ ही हुआ था. अलग-अलग नहीं दोनों एक ही फिल्म में साथ आए थे और इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्टर किया था. जी आपका निशाना बिल्कुल ठीक जगह लगा है. ये कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर है. वैसे हम श्योर तो नहीं लेकिन लेफ्ट साइट में दिख रहा बच्चा अर्जुन कपूर हो सकता है....ऐसा इसलिए क्योंकि सोनम कपूर और अर्जुन कपूर कजन्स हैं. इसके अलावा उनकी आपसी बॉन्डिंग भी बेहद खास है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com