विज्ञापन

श्रीदेवी को इस कारण होता था 'लगातार ब्लैकआउट', बोनी कपूर ने बाथ टब में मौत की बताई वजह!

श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में मौत की खबर ने पूरे देश को सदमें में ला दिया था. हालांकि अब बोनी कपूर ने दूसरी पत्नी के निधन की वजह का खुलासा किया है. 

श्रीदेवी को इस कारण होता था 'लगातार ब्लैकआउट', बोनी कपूर ने बाथ टब में मौत की बताई वजह!
Sridevi used to have constant blackouts बोनी कपूर ने बताया श्रीदेवी की मौत का कारण
नई दिल्ली:

दुबई में एक फैमिली वेडिंग का हिस्सा बनने पहुंची श्रीदेवी का बाथ टब में डूबने से निधन हो गया था. इसके बाद कई लोगों ने ऐसे मौत पर सवाल उठाए. जबकि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने सुसाइड किया था. वहीं कुछ ने एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर पर साजिश करने का इल्जाम लगाया क्योंकि कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि कैसे श्रीदेवी होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबकर मर सकती हैं. लेकिन पत्नी के निधन के पांच साल बाद बोनी कपूर ने द न्यू इंडियन से बातचीत में खुलासा किया कि श्रीदेवी को हमेशा लो बीपी की समस्या रहती थी क्योंकि वह सख्त डाइट पर रहती थीं.

बोनी कपूर ने कहा, "वह अक्सर भूखी रहती थी. वह अच्छी दिखना चाहती थी. वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वह अच्छी हालत में रहे, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे. जब से उनकी मुझसे शादी हुई है, उन्हें कई बार बेहोशी की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है. दुर्भाग्य से, उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उन्होंने यह भी सोचा कि शायद यह इतनी गंभीर नहीं हो सकती, जब तक कि यह घटना हुई."

इसके अलावा बोनी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण था. बाद में जब उनका निधन हुआ, नागार्जुन अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए घर आए थे और उन्होंने मुझे बताया कि अपनी एक फिल्म के दौरान, वह फिर से क्रैश डाइट पर थीं, और इस तरह वह बाथरूम में गिर गईं और उनका दांत टूट गया." इसी इंटरव्यू में बोनी कपूर ने यह भी खुलासा किया कि श्रीदेवी की मौत के बाद उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ था, जिसमें उनसे 24 से 48 घंटे तक पूछताछ की गई थी क्योंकि भारतीय मीडिया का उन पर बहुत दबाव था. इसके बाद दुबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी और खुलासा किया कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश हुई थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: