विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2025

बुआ और दादी के साथ दिख रही यह बच्ची है सिनेमा की सुपरस्टार, अभिषेक से शादी के लिए बच्चन परिवार की थी पहली पसंद, आपने पहचाना ?

फोटो में दादी और बुआ के साथ दिख रही इस बच्ची ने 90 के दशक में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी और उस दौर में लगभग सभी बड़े हीरो की हीरोइन बनी. इसकी बहन भी सिनेमा की सुपरस्टार है.

बुआ और दादी के साथ दिख रही यह बच्ची है सिनेमा की सुपरस्टार, अभिषेक से शादी के लिए बच्चन परिवार की थी पहली पसंद, आपने पहचाना ?
यह बच्ची है 90 की सुपरस्टार
नई दिल्ली:

90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दीं. हालांकि बाद वह एक्ट्रेसेस फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहीं, लेकिन अपनी फिल्मों के कारण आज भी याद की जाती है. फोटो में दादी और बुआ के साथ दिख रही इस बच्ची ने 90 के दशक में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी और उस दौर में लगभग सभी बड़े हीरो की हीरोइन बनी. इस बच्ची के मां -बाप भी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं और छोटी बहन भी सिनेमा की सुपरस्टार कही जाती हैं. यही नहीं दादा- चाचा और कजिंस भी फिल्मों के सुपरस्टार्स रह चुके हैं. 

अब तक आप नहीं पहचान पाए तो बता दें यह करिश्मा कपूर के बचपन की फोटो हैं और इस फोटो में उनके साथ हैं दादी कृष्णा राज कपूर और बुआ रितु नंदा. करिश्मा कपूर बॉलीवुड के मशहूर कपूर ख़ानदान की बेटी हैं और करीना कपूर की बड़ी बहन हैं. करिश्मा का जन्म 25 जून 1974 को मुम्बई में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत वर्ष 1992 में आई फिल्म " प्रेम क़ैदी " से की. हालांकि यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप तरह साबित हुई थी. हालांकि बाद में वह कई सुपरहिट फिल्मों की हीरोइन बनीं.  अपने फ़िल्मी करियर के दौरान करिश्मा ने एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार व चार फिल्म फेयर पुरस्कार जीते. 

 
पर्सनल लाइफ की बात करें तो करिश्मा कपूर की शादी पहले अभिषेक बच्चन से होने वाली थी, लेकिन बाद उनकी सगाई टूट गई और उन्होंने संजय कपूर से शादी कर ली. वहीं अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई, जबकि करिश्मा और संजय का बाद में तलाक हो गया.   उनके दो बच्चे हैं-एक बेटा और एक बेटी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com