विज्ञापन
Story ProgressBack

मधुबाला की हमशक्ल को देख फैन्स मलने लगे आंखें...वही आंखें, वही चेहरा, वही बाल देख हैरत में पड़े लोग, बोले- दूसरा जन्म हो गया

इस वीडियो में दिख रही लड़की को देख एक बार तो किसी को भी यकीन हो जाए कि ये मधुबाला ही हैं. ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मधुबाला की इस हमशक्ल को देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

Read Time: 2 mins
मधुबाला की हमशक्ल को देख फैन्स मलने लगे आंखें...वही आंखें, वही चेहरा, वही बाल देख हैरत में पड़े लोग, बोले- दूसरा जन्म हो गया
मधुबाला की हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

इंटरनेट पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्लों के वीडियोज सामने आते रहते हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स के दर्जनों हमशक्लों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लेकिन हाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. इस वीडियो में दिख रही लड़की को देख एक बार तो किसी को भी यकीन हो जाए कि ये मधुबाला ही हैं. ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मधुबाला की इस हमशक्ल को देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

हुबहू मधुबाला की हमशक्ल है ये लड़की

इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में दिख रही लड़की हुबहू मधुबाला की तरह लग रही हैं. बालों से लेकर आंखों और स्माइल तक सबकुछ मधुबाला की तरह. एक पल को तो ये यकीन करना ही मुश्किल होता है कि ही ये मधुबाला नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल हैं. मधुबाला के सुपरहिट सॉन्ग आइए मेहरबां पर ठीक उन्हीं के अंदाज में एक्ट करती इस हमशक्ल का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं.

लोग बोले- ये तो मधुबाला ही हैं

मधुबाला की इस हमशक्ल का नाम प्रियंका कंदवाल है, इंस्टाग्राम बायो में वे खुद को एक्टर बताती हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ओ माय गॉड, मधुबाला का भूत. दूसरे ने लिखा, आपने हमें पुनर्जन्म पर विश्वास करा दिया. तीसरे यूजर ने लिखा, एक पल को लगा मधुबाला ही हैं. जबकि चौथे यूजर ने कमेंट किया, ये तो मधुबाला ही हैं. एक अन्य ने लिखा, आप सच में मधुबाला की तरह दिखती है, मेरे पिता होते तो बहुत खुश होते. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Maroon Color Sadiya: मरून कलर सड़िया का यूट्यूब पर कामयाबी भरा सफर जारी, आम्रपाली दुबे और निरहुआ का फसल मूवी का भोजपुरी सॉन्ग 14 करोड़ के पार
मधुबाला की हमशक्ल को देख फैन्स मलने लगे आंखें...वही आंखें, वही चेहरा, वही बाल देख हैरत में पड़े लोग, बोले- दूसरा जन्म हो गया
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Next Article
मुमताज की इंगेजमेंट रिंग देखी, तो बस देखती ही रह गईं थी डिंपल कपाड़िया, सामने आई पुरानी फोटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;