15 अगस्त 1975, बॉलीवुड के लिए ऐतिहासिक तारीख है. इसी दिन अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया भादुड़ी, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान की हिट मूवी शोले रिलीज हुई थी. एक ऐसी फिल्म जिसका एक एक सीन, एक-एक डायलॉग हमेशा के लिए यादगार बन गया. क्या इस फिल्म की पॉपुलेरिटी को कोई फिल्म पछाड़ सकती है. इस सवाल का जवाब है हां. शोले की पॉपुलेरिटी को उसी दिन बड़ा चैलेंज मिल गया था जिस दिन फिल्म रिलीज हुई थी. क्योंकि, 15 अगस्त 1975 को एक नहीं दो फिल्में रिलीज हुई थीं. और दोनों ही सुपर डुपर हिट भी रही थीं. ये फिल्म थी जय संतोषी मां.
बैलगाड़ियों में बैठ कर आते थे लोग
इस फिल्म के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आस्था और भक्ति से भरपूर थी. फिल्म की पॉपुलेरिटी इस कदर बढ़ी कि दर्शक इस फिल्म को देखने दूर दूर से आते थे और थिएटर तक पहुंचते थे. आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बैलगाड़ियों से बैठकर गांव से शहर आते थे और थिएटर तक जाते थे. फिल्म से लोगों की आस्था इस कदर जुड़ गई थी कि लोग पहले बाहर अपनी चप्पलें उतारा करते थे. और, उसके बाद वो फूल माला लेकर थिएटर में अंदर जाते थे और फिल्म देखा करते थे. सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म खत्म होने के बाद बहुत से भक्त थियेटर में अंदर ही प्रसाद बांटा करते थे या फिर टॉकिज के बाहर प्रसाद वितरण के स्टॉल लगा करते थे.
छोटे कलाकार, बड़ी कमाई
हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी ऐसी फिल्म की बात होगी जो बहुत कम बजट में बनी लेकिन कमाई जबरदस्त कर डाली. जय संतोषी मां भी ऐसी ही फिल्म है. ये फिल्म बनी थी करीब 25 लाख रुपये में और इसने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वो भी तब जब वो सिनेमा स्क्रीन पर शोले जैसी मूवी के पैरलल में रिलीज हुई थी.
जय संतोषी मां फुल हिंदी मूवी
फिल्म के बाद इसकी लीड एक्ट्रेस अनिता गुहा को लोग असल जीवन में भी देवी समझने लगे थे और उन्हें पूजने लगे थे. इस फिल्म को विजय शर्मा ने डायरेक्ट किया था जबकि इसके कहानी आर. प्रियदर्शी ने लिखी थी. फिल्म के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा थे. फिल्म में लीड रोल में कानन कौशल, भारत भूषण, आशीष कुमार, अनिता गुहा, त्रिलोक कपूर और कबीर खान थे. 'जय संतोषी मां' फिल्म का म्यूजिक भी काफी लोकप्रिय हुआ था. म्यूजिक सी. अर्जुन का था.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं