विज्ञापन

90 की यह मशहूर एक्ट्रेस है जूही चावला की देवरानी, अजय देवगन की रह चुकी है हीरोइन, ईशा देओल से भी है खास रिश्ता

जूही चावला एक एक्ट्रेस, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं.  1984 में वह मिस इंडिया बनीं. हिन्दी के अलावा उन्होंने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. 1

90 की यह मशहूर एक्ट्रेस है जूही चावला की देवरानी, अजय देवगन की रह चुकी है हीरोइन, ईशा देओल से भी है खास रिश्ता
जूही की देवरानी को आपने देखा ?
नई दिल्ली:

जूही चावला ( Juhi Chawla) एक एक्ट्रेस, मॉडल और फिल्म निर्माता हैं.  1984 में वह मिस इंडिया बनीं. हिन्दी के अलावा उन्होंने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. 1980 के दशक के अंत से लेकर 1990 के पूरे दशक में वह सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली हिन्दी फिल्म अभिनेत्रियों में से एक थी. जूही ने दो फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त किये हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके परिवार से एक और एक्ट्रेस हैं, जिसने 90 में सुपरहिट फिल्म दी थी. वह पर्दे पर अजय देवगन के साथ दिखी थी और पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थी. जूही की तरह ही वह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत है. 

हम बात कर रहे हैं मधु (Madhu) की. मधु रिश्ते में जूही की देवरानी लगती हैं. मधु का पूरा नाम मधुबाला है, लेकिन फिल्मों में एंट्री करते समय उन्होंने अपना नाम मधु कर रख लिया था.  मधु ने अजय देवगन के साथ फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया. पहली ही फिल्म से वह बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में शामिल हो गई थीं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी, लेकिन जल्द ही उनका स्टारडम खत्म होने लगा. ऐसे में वह शादी कर के फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं. उनकी शादी जूही चावला (Juhi Chawla) के पति जय मेहता के कजिन से हुई है.  इस बात का खुलासा ख़ुद जूही ने 'द कपिल शर्मा' शो में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि मधु के पति आनंद शाह जूही चावला के पति जे मेहता के छोटे भाई हैं.

मधु शाह मूल रूप से तमिलियन हैं. एक इंटरव्यू के दौरान मधु ने बताया था कि उनके साथ इंडस्ट्री में गलत हुआ. एक बड़े बैनर की फिल्म की 4 दिनों तक उन्होंने शूटिंग की और उन्हें रिप्लेस कर के किसी और एक्ट्रेस को ले लिया गया. इस बात से वह बेहद दुखी हुईं. हेमा मालिनी की भतीजी होने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. मधु ने हिंदी के अलावा कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. रोजा, दिल जले, फूल और कांटे, जेंटलमेन, उनकी 90s की फेमस फिल्मों में से एक हैं.हाल ही में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की शकुंतलम में नज़र आई थीं.वहीं अब एक्ट्रेस दो मलयालम फिल्मों में काम कर रही हैं. बता दें कि मधु एक्ट्रेस हेमा मालिनी के भाई रघुनाथ की बेटी हैं. इस नाते वह हेमा की भतीजी हैं और ऐशा देओल के मामा की बेटी हैं. 

मधु शाह के पति आनंद शाह हैं, 1999 में दोनों ने शादी की थी. मधु शाह की दो बेटियां अमेया और कीया शाह हैं. मधु के पति को बिजनेस में भारी घाटा हुआ था, तब अपना बंगला 100 करोड़ रुपए में बेचकर कर्ज चुकाया और सामान्य से घर में रहने लगीं. मधु इसके बाद टीवी शो में भी दिखीं, वह टीवी शो ‘आरंभ' में नजर आई थीं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: