विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2025

यह एक्ट्रेस हेमा, आशा...की रह चुकी है बॉडी डबल, स्टंट क्वीन का बेटा है अब स्टार निर्देशक, शाहरुख, अजय अक्षय को नचाता है उंगलियों पर... 

इस फोटो में आशा पारेख के साथ खड़ी एक्ट्रेस बेहद खास है. यह  70 के दशक में कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस की बॉडी डबल के रूप में काम कर चुकी है. यह हेमा मालिनी, आशा पारेख जैसी बड़ी हीरोइनों की बॉडी डबल रह चुकी हैं.

यह एक्ट्रेस हेमा, आशा...की रह चुकी है बॉडी डबल, स्टंट क्वीन का बेटा है अब स्टार निर्देशक, शाहरुख, अजय अक्षय को नचाता है उंगलियों पर... 
यह एक्ट्रेस हेमा, आशा...की रह चुकी है बॉडी डबल
नई दिल्ली::

इस फोटो में आशा पारेख के साथ खड़ी एक्ट्रेस बेहद खास है. यह  70 के दशक में कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस की बॉडी डबल के रूप में काम कर चुकी है. यह हेमा मालिनी, आशा पारेख जैसी बड़ी हीरोइनों की बॉडी डबल रह चुकी हैं. सुपरहिट फिल्म शोले में यह हेमा मालिनी की बॉडी डबल थीं.   इनका नाम  रत्ना शेट्टी है. यह'दरार', 'बड़े घर की बेटी' और 'यार गद्दार जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.' रत्ना शेट्टी के पतिएमबी शेट्टी अपने जमाने में जाने माने फाइट मास्टर थे. वह अपने पति की असिस्टेंट थीं.रत्ना शेट्टी उन फिल्मों में स्टंट करती थीं, जिन्हें एमबी शेट्टी कोरियोग्राफ करते थे.

बता दें कि जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी उनके बेटे हैं. रोहित को गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, ऑल द बेस्ट, गोलमाल 3, सिंघम,बोल बच्चन और सिम्बा जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. माता -पिता को फिल्मों में काम करते देख रोहित को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. लेकिन अभिनय उनके वश की चीज नहीं थी. वह शुरु से ही एक निर्देशक बनना चाहते थे. हालांकि वह कुछ फिल्मों मे छोटी-मोटी भूमिकाओं मे दिखते रहते हैं. रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया. उसके बाद उन्होंने एक से बढ़ एक हिट फिल्में दी और आज भी यह क्रम जारी है. 

रोहित शेट्टी Khatron Ke Khiladi  को होस्ट करने के दौरान अपनी मां के बारे में जिक्र किया था. पति की मौत के बाद रत्ना शेट्टी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तब रोहित बहुत छोटे थे और घर चलाने के लिए वह फिल्मों में बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करने लगीं. फिल्म हेमा मालिनी स्टारर 'सीता और गीता' में भी रत्ना शेट्टी एक छोटे से सीन में दिखीं थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com