विज्ञापन
This Article is From May 03, 2025

धर्मेंद्र की ये हीरोइन बनीं रातोंरात सुपरस्टार, लिवइन में रहीं 16 साल बड़े शादीशुदा के साथ, पार्टनर के बेटों ने किया कत्ल! डेड बॉडी...

बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म करके रातोंरात स्टार बन गई थीं. उसके बाद उन्होंने सिर्फ एक ही डायरेक्टर के साथ काम किया.

धर्मेंद्र की ये हीरोइन बनीं रातोंरात सुपरस्टार, लिवइन में रहीं 16 साल बड़े शादीशुदा के साथ, पार्टनर के बेटों ने किया कत्ल! डेड बॉडी...
Dharmendra Actress: धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म करके रातोंरात स्टार बन गई थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया है. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों के साथ काम किया है. 22 साल के करियर में कम फिल्में करने के बावजूद, एक्ट्रेस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाने में कामयाब रही.  ये एक्ट्रेस धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म करके रातोंरात स्टार बन गई थीं. मगर जब वो इस दुनिया से गईं तो हर कोई चौंक गया था.

ये है वो एक्ट्रेस

वो कोई और नहीं बल्कि प्रिया राजवंश हैं, जिन्होंने 1964 की फिल्म हकीकत से अपनी शुरुआत की थी. धर्मेंद्र के साथ अपनी सफल पहली रिलीज के बाद वह रातोंरात स्टार बन गईं. जल्द ही, उन्होंने सात फिल्मों में एक्टिंग की और हक़ीकत, हीर रांझा, हंसते जख्म और कुदरत जैसी फिल्मों ने उन्हें सफलता दिलाई. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ मेन लोगों के साथ काम किया है, जिनमें राजेश खन्ना, देव आनंद, हेमा मालिनी और अन्य शामिल हैं.


डायरेक्टर से हो गया प्यार

हीर रांझा की शूटिंग के दौरान चेतन और प्रिया के बीच प्यार हो गया. उस समय चेतन की शादी उमा आनंद से हुई थी. वो अपनी पत्नी से अलग हो चुके थे, लेकिन ऑफिशियल तौर पर तलाक नहीं हुआ था. इस कारण से चेतन प्रिया से शादी नहीं कर सके और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे. दोनों के बीच 16 साल का अंतर होने के बावजूद, एक-दूसरे के लिए उनका प्यार बेशुमार था.

दुनिया उजड़ गई

दुर्भाग्य से, प्रिया और चेतन की खुशहाल ज़िंदगी तब पलट गई जब 1997 में उनका निधन हो गया. उनकी मौत के बाद, प्रिया और उनकी पहली शादी से हुए बेटे केतन और विवेक को उनकी संपत्ति विरासत में मिली. उन्होंने रुइया पार्क में उनके बीचफ्रंट बंगले के अधिकार भी ले लिए लेकिन उनकी मृत्यु के बाद अधिकार चेतन के बेटों को वापस मिल गए. 2000 में, प्रिया राजवंश की बॉडी उन्हीं के बंगले में पाई गई. जल्द ही, चेतन के बेटों, केतन और विवेक को प्रिया की हत्या के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, लेकिन दो साल की कैद के बाद उन्हें जमानत मिल गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com