पहाड़ी लड़कियों की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता. ठंडे वातावरण और खूबसूरत वादियों के बीच रहने के कारण यहां के लोग बेहद खूबसूरत होते हैं. बॉलीवुड के पास भी एक ऐसी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें देखते रहने का मन करता है. अब इतना हिंट देने के बाद यकीनन आप तस्वीर में नजर आ रही छोटी सी व्हाइट फ्रॉक पहने हुए इस क्यूट सी बच्ची को जरूर पहचान लेंगे. तो ज़रा दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और पहचान कर बताइये बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस का नाम. अगर पहचानने में अब भी दिक्कत हो रही है तो चलिए एक और हिंट दे देते हैं.
ये आयुष्मान खुराना से लेकर अभिषेक बच्चन तक के साथ फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म से तहलका मचा रही हैं.
फिल्म में वकील बंद रह करती नजर आईं ये एक्ट्रेस
यामी गौतम ओएमजी 2 में एक वकील की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. बता दें कि हिमाचल की रहने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी की टीवी से की थी और 2008 में उनका सीरियल चांद के पार चलो टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें उन्होंने सना नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके बाद यामी गौतम ने 2012 में फिल्म विकी डोनर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इसके अलावा वो तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. यामी गौतम की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने फिल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ 2021 में ही शादी की थी. बता दें कि यामी गौतम अपनी शादी में 33 साल पुरानी साड़ी और अपनी नानी की नथ पहन कर दुल्हन बनी थीं.
OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं