
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे अभिनेता भी रहे हैं, जिनका अंत बेहद चौंकाने वाला हुआ है. इसमें ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल करने वाले वो अभिनेता हैं, जो जिंदगी के आखिरी दिनों में पाई-पाई को मोहताज हुए और उनको चार कंधों का सहारा भी नहीं मिला. बात करेंगे उस साउथ फिल्म एक्टर की जो 250 फिल्मों में काम कर चुका था और अपनी कॉमेडी से लोगों के खूब हंसा चुका है, लेकिन उसकी मौत का मंजर इतना शॉकिंग होगा यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इस एक्टर के अंतिम संस्कार में एक भी शख्स नजर नहीं आया था.
VIDEO: Salman की Dabangg का सिग्नेचर स्टेप किसका? Bollywood क्यों Flop?
टॉम क्रूज के साथ भी किया था काम
दरअसल, बात कर रहें मॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज एक्टर शशि कलिंगा की, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. 500 से ज्यादा नाटक और 250 फिल्मों में अभिनय कर चुके शशि अपने गंभीर और कॉमेडी दोनों ही रोल से फेमस थे. जानकर हैरान होगी कि शशि वर्ल्ड फेमस हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की फिल्म में भी काम कर चुके हैं, लेकिन साल 2020 में फैला जानलेवा कोरोना वायरस ने उनका जीवन ले लिया. इस दौरान देश और दुनिया में अफरा-तफरी मची हुई थी. ऐसे में उनके अंतिम संस्कार में कोई चाहकर भी शामिल ना हो सका.
शव पर चढ़े सिर्फ तीन फूल
साउथ सुपस्टार ममूटी, मोहनलाल और श्रीनिवासन के साथ काम कर चुके शशि की जब तबीयत खराब हुई थी तो उन्हें कोझिकोड के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, अस्पताल में मौत होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके कोझिकोड वाले घर में रखा गया था, जहां लॉकडाउन की वजह से कोई नहीं आ पाया था. इस दौरान कोई दुकान ना खुली होने की वजह से एक माला भी उनके शरीर को नसीब नहीं हुई थी. वहीं, अभिनेता विनोद कावूर जब एक्टर के घर पहुंचे तो आंगन से तीन गुलाब के फूल तोड़कर उनके शव पर चढ़ाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं