विज्ञापन

इस एक्टर ने  कभी सलमान, शाहरुख, अक्षय को दिया था टक्कर, ऐश्वर्या का बना था हीरो, अमिताभ बच्चन ने किया था लॉन्च, पहचाना ?  

एक अभिनेता ऐसा भी था जिसने उन्हें चुनौती दी और पर्दे पर से काफी पसद किया गया.  इस अभिनेता को अमिताभ बच्चन ने पेश किया था. उन्होंने 90 के दशक पर राज किया और कई बेहतरीन फिल्में दीं.

इस एक्टर ने  कभी सलमान, शाहरुख, अक्षय को दिया था टक्कर, ऐश्वर्या का बना था हीरो, अमिताभ बच्चन ने किया था लॉन्च, पहचाना ?   
फोटो में दिख रहा बच्चा रह चुका है टॉप एक्टर
नई दिल्ली:

सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन सिनेमा के सुपरस्टार हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.  उनके बहुत सारे फैंस हैं और आज भी उनकी फिल्में देखी जाती हैं.हालांकि, एक अभिनेता ऐसा भी था जिसने उन्हें चुनौती दी और पर्दे पर से काफी पसद किया गया.  इस अभिनेता को अमिताभ बच्चन ने पेश किया था. उन्होंने 90 के दशक पर राज किया और कई बेहतरीन फिल्में दीं. उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया. कहा जाता है कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ सेकेंड लीड करने से मना कर दिया था, क्योंकि वे फिल्म में सेकेंड लीड नहीं करना चाहते थे.  जी हां, हम बात कर रहे हैं चंद्रचूड़ सिंह की.  वे जिस स्कूल में पढ़ते थे, उसी स्कूल में इतिहास के प्रोफेसर थे. उन्होंने वसंत वैली स्कूल में संगीत भी पढ़ाया. हालांकि, वे हमेशा से ही फिल्मों मे हीरो बनना चाहते  थे. 

एक दिन उन्हें पता चला कि अमिताभ बच्चन अपने प्रोडक्शन एबीसीएल कॉर्प लिमिटेड में नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने अपने पिता को मनाया और मुंबई आ गए. वे ऑडिशन के लिए गए और चुन लिए गए. उन्होंने 1996 में तेरे मेरे सपने से डेब्यू किया.  इस फिल्म से अरशद वारसी, सिमरन और प्रिया गिल ने भी डेब्यू किया. यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन चंद्रचूड़ सिंह ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद उन्होंने माचिस, दाग-द फायर, शाम घनशाम और आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया जैसी फिल्में कीं. उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जोश में भी काम किया.  हालांकि, उनकी जिंदगी ने गलत मोड़ ले लिया.

चंद्रचूड़ सिंह का 2000 में गोवा में जेट स्की चलाते समय एक्सीडेंट हो गया था. उनका कंधा उखड़ गया था और उन्हें पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई थी. यह झटका उनके करियर के लिए बहुत बुरा साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने 2012 में वापसी की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुए. अब हाल ही में उन्होंने 2020 में सुष्मिता सेन की वेब सीरीज़ आर्या और 2022 में अक्षय कुमार की कटपुतली के साथ ओटीटी स्पेस  पर डेब्यू किया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: