विज्ञापन

फोटो में दिख रही ये तीनों हसीनाएं 80s में फैंस के दिलों पर करती थीं राज, दी एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में, आपने पहचाना ?

इस तस्वीर में दिख रही हैं सबसे बाएं घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्मों की लीड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री हैं और बीच में श्रद्धा कपूर की मौसी और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म प्रेम रोग की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे हैं.

फोटो में दिख रही ये तीनों हसीनाएं 80s में फैंस के दिलों पर करती थीं राज, दी एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में, आपने पहचाना ?
80 के दशक की इन हसीनाओं को पहचाना?
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के लिए 80 का दशक एक नया दौर लेकर आया था. इस दौर ने सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, गोविंदा, संजय दत्त और आमिर खान जैसे स्टार दिये थे. इसी के साथ इस दौर में कई नई-नई एक्ट्रेस ने भी बॉलीवुड में एंट्री ली थी, जो आज भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. तस्वीर में दिख रहीं 80 के दशक की ये वो तीन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, गोविंदा और संजय दत्त के साथ बतौर हीरोइन काम किया है. 80 के दशक में इन तीनों एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई फिल्में कीं, जो सुपरहिट साबित हुईं. क्या इस तस्वीर में दिख रहीं इन तीनों खूबसूरत अदाकारा में से आप किसी एक को भी पहचान पाए?

कौन हैं तीनों खूबसूरत हसीनाएं?

इस तस्वीर में दिख रही हैं सबसे बाएं घायल, घातक और दामिनी जैसी सुपरहिट फिल्मों की लीड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री हैं और बीच में श्रद्धा कपूर की मौसी और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म प्रेम रोग की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे हैं. तस्वीर में दाईं ओर दिख रहीं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों हैं, जो नूरी, काला पत्थर, सोहनी महिवाल, जॉन जॉनी जनार्दन और कर्मा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन तीनों एक्ट्रेस ने 80 के दशक और इसके आस-पास बॉलीवुड में एंट्री ली थी. पूनम की डेब्यू फिल्म त्रिशूल 1978 में आई थीं, मगर उन्होंने ज्यादातर काम 80 के दशक में किया. मीनाक्षी ने साल 1983 में पेंटर बाबू और पद्मिनी कोल्हापुरे ने बतौर चाइल्ड स्टार 1974 से 1978 तक फिल्मों काम किया है. बतौर एक्ट्रेस वह फिल्म गहराई (1980) से पर्दे पर उतरी थीं.
 

अब कहां हैं तीनों हसीनाएं?

पद्मिनी कोल्हापुरे को पिछली बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म प्रवास में देखा गया था.  मीनाक्षी ने शादी के बाद ज्यादा फिल्में नहीं की. उनकी आखिरी फिल्म स्वामी विवेकानंद  (1998) है और अब वह सोशल मीडिया पर हीं एक्टिव हैं. पूनम ढिल्लो अभी भी एक्टिव हैं और उन्हें साल 2022 में फिल्म प्लान ए प्लान बी में देखा गया था. इससे पहले वह फिल्म जय मम्मी दी में दिखी थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com