विज्ञापन

वो पायलट जिसने इश्क की खातिर पाकिस्तान की जेल में गुजार दिए थे 20 साल, कहानी देखकर आप भी कहेंगे इश्क तुझे सलाम 

इश्क की खुशबू में रची बसी एक ऐसी ही फिल्म है एयर फोर्स के एक पायलट की. जो अपने माशूक की खातिर जेल की सलाखों के पीछे जाने से भी नहीं घबराया. प्यार मुकम्मल हुआ तो उम्र जरूर गुजर चुकी थी पर जज्बात उतने ही जवां थे.

वो पायलट जिसने इश्क की खातिर पाकिस्तान की जेल में गुजार दिए थे 20 साल, कहानी देखकर आप भी कहेंगे इश्क तुझे सलाम 
वेलेंटाइन डे पर देखें ये रोमांटिक फिल्म
नई दिल्ली:

कुछ लव स्टोरीज ऐसी होती हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाती हैं. जैसे लैल मजनूं, हीर रांझा, सोहनी महिवाल. इन के इश्क में ही इतनी गहराई रही है कि ये सच थे या फिर महज अफसाना. ये सवाल तो फिर किसी ने कभी पूछा ही नहीं. बस जब जब प्यार की बात आई. इनकी मिसाल दी जाती रही. कुछ हिंदी फिल्में भी ऐसी हैं जो मोहब्बत की ऐसी ही मिसाल बनने में कामयाब रही हैं. इश्क की खुशबू में रची बसी एक ऐसी ही फिल्म है एयर फोर्स के एक पायलट की. जो अपने माशूक की खातिर जेल की सलाखों के पीछे जाने से भी नहीं घबराया. प्यार मुकम्मल हुआ तो उम्र जरूर गुजर चुकी थी पर जज्बात उतने ही जवां थे. क्या आप जानते हैं मोहब्बत को सलाम करती ये फिल्म कौन सी थी.

कौन सी थी ये फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है वीर जारा. ये फिल्म एयर फोर्स के एक ऐसे पायलट की लव स्टोरी है जिसे पाकिस्तान की एक हसीना से इश्क हो जाता है. लेकिन सरहद और मजहब दोनों की दीवार आड़े आ जाती है. हीरोइन का मंगेतर ऐसी चाल चलता है कि हीरो को जेल की सलाखें या माशूक की बदनामी में से किसी एक को चुनना पड़ता है. प्यार में दीवाना हीरो चुपचाप सलाखों को चुनता है ताकि इश्क ताउम्र महफूज रह सके. बीस साल बाद जब वो एक वकील की कोशिशों से रिहाई हासिल करता है. तब उसे अपने प्यार से मिलने का मौका मिलता है. और, तब कहीं जाकर दो दिल एक हो पाते हैं. बस उम्र पचास की दहलीज पार कर जाती है.

इस हीरो हीरोइन की थी जोड़ी

वैसे तो लव स्टोरी बेस्ड मूवीज के शौकीन हैं तो आप जान ही गए होंगे कि इस फिल्म में हीरो होरीइन कौन थे. फिल्म के हीरो थे बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान और हीरोइन थीं प्रीति जिंटा. इन दोनों के प्यार के दुश्मन बने थे मनोज बाजपेयी. और जो वकील इन्हें फिर मिलाने में कामयाब होती हैं वो वकील हैं रानी मुखर्जी. ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 2004 में. फिल्म को डायरेक्ट किया था यश चोपड़ा ने. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर वेलेंटाइन डे 2025 के खास मौके पर देख सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: