विज्ञापन

वो कौन था जिसकी वजह से मीना कुमारी और मधुबाला बन गई थीं कट्टर दुश्मन?

मधुबाला और मीना कुमारी दोनों अपने समय की सुपरस्टार थीं, लेकिन दोनों की पर्सनल लाइफ बेहद दुखद थी. कहा जाता है कि दोनों के बीच में एक सख्श ऐसा था, जिनसे दोनों ही मोहब्बत कर बैठीं और वहीं दोनों के बीच दुश्मनी की वजह बना.

वो कौन था जिसकी वजह से मीना कुमारी और मधुबाला बन गई थीं कट्टर दुश्मन?
मधुबाला और मीना कुमारी के बीच कई समानताए थीं
नई दिल्ली:

मधुबाला और मीना कुमारी दोनों ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की महान अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. भले ही अब वे दोनों इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने पीछे छोड़ गई हैं अनेकों कालजई फिल्में. अपने शानदार अभिनय प्रतिभा के कारण वे दोनों हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो गईं और सदियों तक याद की जाती रहेंगी. मधुबाला और मीना कुमारी अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए जानी जाती थीं. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि करोड़ों दिलों की मल्लिका इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कुछ समानताए भी थीं. दोनों अपने समय की सुपरस्टार थीं, लेकिन दोनों की पर्सनल लाइफ बेहद दुखद थी. कहा जाता है कि दोनों के बीच में एक सख्श ऐसा था, जिनसे दोनों ही मोहब्बत कर बैठीं और वहीं दोनों के बीच दुश्मनी की वजह बना.

बता दें कि 1949 के आसपास मधुबाला और मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही के साथ अफेयर की अफवाहें थीं. इस बात को जानने के बावजूद कि कमाल अमरोही पहले ही मीना कुमारी से शादी कर चुके हैं. मधुबाला उनसे शादी करना चाहती थीं. मधुबाला चाहती थीं कि कमाल अपनी पत्नी को तलाक दे दें और उनसे शादी कर लें. रिपोर्ट्स की मानें तो जब मीना को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने मधुबाला को पीटना चाहा था.

'ट्रेजेडी क्वीन' के नाम से मशहूर मीना कुमारी की असल जिंदगी कांटों के बिस्तर से कम नहीं थी. गरीबी के कारण उनके जन्म के ठीक बाद उनके पिता ने उन्हें एक अनाथालय के दरवाजे पर छोड़ दिया था. बाद में रोती हुई मीना को वह वापस ले गए. बड़ी होने के बाद पिता से बगावत कर के फिल्म निर्माता कमाल अमरोही के साथ मीना कुमारी ने शादी की. कमाल पहले से 3 शादियां कर चुके थे. कमाल से रिश्ता उनके लिए किसी दर्दनाक जेल से कम नहीं था. जहां उन्हें न केवल बेवफाई, बल्कि घरेलू हिंसा का भी सामना करना पड़ा था. वह शराब पीने लगीं और बीमार रहने लगीं. जब वह अस्पताल में थीं तो कमाल उन्हें छोड़ कर भाग गए थे. उनके पास अस्पताल का बिल देने के लिए भी पैसे नहीं थे. कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

वहीं मधुबाला की कहानी भी कुछ मीना कुमारी जैसी ही थी. मधुबाला के कुल आठ भाई बहन थे. घर का खर्च चलाने के लिए वह कम उम्र में ही काम करने लगीं. उन्हें दिल की बीमारी थी. इसके बावजूद वह लगातार काम करती रहीं. वह दिलीप कुमार से बेइंतहा मोहब्बत करती थीं. लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई. बाद में उन्होंने किशोर कुमार से शादी की, लेकिन बीमारी में किशार कुमार ने उन्हें तन्हा छोड़ दिया. कम उम्र में ही मधुबाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com