These 7 web series are releasing on OTT in February: फरवरी 2024 ओटीटी कंज्यूमर्स के लिए काफी खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने अलग-अलग ओटीटी प्लैटफॉर्म पर बड़ा ही धमाकेदार कंटेंट आने वाला है. कुछ रियल लाइफ इंसिडेंट के बारे में होंगी तो वहीं एक सीक्वल भी आएगा जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार है. इस सीक्वल में सुष्मिता सेन का धारदार लुक और एक्शन देखने को मिलने वाला है. सुष्मिता सेन के फैन्स को लंबे समय से इसका इंतजार था लेकिन जैसे ही मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया तो जनता को समझ आ गया कि सुष्मिता सेन एक बार फिर गदर मचाने वाले हैं. उन्होंने पहले भी ऑडियंस को अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया था और अब एक बार फिर वो दर्शकों के सामने एक नए सीजन के साथ आने को तैयार हैं.
1. आर्या 3: आर्या 3 बहुत ही जल्द डिज्नी हॉटस्टार पर शुरू होने वाला है. सुष्मिता सेन की ये वेब सीरीज 9 फरवरी से स्ट्रीम होगी. इसका नाम 'आर्या: द अंतिम वार' है. इस सीरीज को राम माधवानी, कपिल शर्मा और श्रद्धा पासी जयरथ ने डायरेक्ट किया है.
2. द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: चर्चित शीना बोरा मर्डर केस पर बनी ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. अभी हाल में नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस की. आप इस वेब सीरीज को 23 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
3. द न्यू लुक: ये नई हिस्टॉरिकल ड्रामा सीरीज एप्पल टीवी+ पर शुरू होगी. इसका पहला एपिसोड 14 फरवरी को आएगा. इसके बाद हर बुधवार नया एपिसोड आएगा.
4. मेसी'स वर्ल्ड कप: इस वेब सीरीज में मेसी अपने शानदार करियर की कहानी सुनाएंगे. इसमें मेसी के कई पुराने और पर्सनल इंटरव्यू दिखाए जाएंगे. ये सीरीज एप्पल टीवी+ पर 21 फरवरी से शुरू होगा.
5. अवतार: द लास्ट एयरबेंडर: ये लाइव एक्शन सीरीज 22 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी. इसमें आपको कुछ लोग दुनिया को बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे. अब ये कामयाब होंगे या नहीं ये तो आपको सीरीज देखकर ही पता चलेगा.
6. मिस्टर ऐंड मिसेज स्मिथ: ये शो 2 फरवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. इसमें आपको जासूसी से जुड़े सनसनीखेज मिशन देखने को मिलेंगे.
7- किल पैराडॉक्स: नौ एपिसोड की ये वेब सीरीज 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आएगी. इसमें आपको मर्डर और मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं