विज्ञापन

बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में इस बच्ची ने की एंट्री, अब क्लियर किया UPSC का एग्जाम, एक्टिंग छोड़ बनी IAS ऑफिसर

IAS ऑफिसर एचएस कीर्थाना की कहानी एकदम रियल है. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जमा-जमाया स्टारडम छोड़ प्रशासनिक अधिकारी बनने की ठानी और सक्सेस भी पाई. आइए जानते हैं उनके बारें में...

बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में इस बच्ची ने की एंट्री, अब क्लियर किया UPSC का एग्जाम, एक्टिंग छोड़ बनी IAS ऑफिसर
Actress turned IPS Officer साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने पास की यूपीएससी की परीक्षा
नई दिल्ली:

फिल्मों के लिए आपने कई लोगों को अपना करियर दांव पर लगाते हुए तो जरूर देखा होगा लेकिन क्या कभी ऐसे किसी को देखा है, जो फिल्मों में सुपरहिट होने के बावजूद UPSC क्लीयर कर लिया हो. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में ही हो सकता है लेकिन नहीं ऐसा रियल लाइफ में भी हुआ है. IAS ऑफिसर एचएस कीर्थाना (HS Keerthana) की कहानी एकदम रियल है. जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जमा-जमाया स्टारडम छोड़ प्रशासनिक अधिकारी बनने की ठानी और सक्सेस भी पाई. आइए जानते हैं उनके बारें में...

चाइल्ड आर्टिस्ट से फिल्मी करियर की शुरुआत

स्टारडम वाली लाइफ छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, UPSC निकालना तो दूर की बात लेकिन एक्ट्रेस एचएस कीर्थाना ने इसे सच कर दिखाया है. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली कीर्थाना ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है, अब एक IAS ऑफिसर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एचएस कीर्थाना की फिल्में

एचएस कीर्तन टीवी सीरियल्स 'कर्पूरदा गोम्बे', 'गंगा-यमुना', 'मुदीना आलिया', 'उपेन्द्र', 'कनूर हेग्गादती', 'सर्कल इंस्पेक्टर', 'ओ मल्लिगे', 'लेडी कमिश्नर', 'हब्बा', 'डोरे', 'सिम्हाद्रि और जननी', 'चिगुरु' और 'पुतानी एजेंट' में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कई मलयाली फिल्में भी की हैं.

6वें  अटेम्प्ट में बनीं IAS

फिल्मी दुनिया छोड़ यूपीएससी की तैयारी करना बेहद कठिन फैसला था. इसमें एक्ट्रेस एचएस कीर्थाना को एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार निराश होना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 6वें अटेम्प्ट में UPSC की परीक्षा पास कर ली. उनकी यूपीएससी की जर्नी की शुरुआत 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा (KAS) से हुई.  जिसमें उनके मार्क्स अच्छे आए और सफलता भी मिली. उन्होंने दो साल तक KAS ऑफिसर के तौर पर काम किया. फिर UPSC CSE एग्जाम की तैयारी शुरू की. कीर्थाना साल 2013 में पहली बार CSEमें शामिल हुईं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली. 5 बार तक उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ. 

एचएस कीर्थाना की UPSC में रैंक

लगातार मेहनत और अच्छी तैयारी का रिजल्ट साल 2020 में आया जब 6वें अटेम्प्ट में कीर्थाना ने UPSC CSE की परीक्षा पास कर ली. उनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) 167 थी. इसके साथ ही वह आईएएस ऑफिसर बन गईं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com