विज्ञापन

कश्मीरी ड्रैस में दिख रही एक्ट्रेस को था सलमान खान पर क्रश, पति को सबक सिखाने के लिए किया अफेयर, तोड़ी शादी, अब तक हैं सिंगल

80 के दशक की एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी शानदार फिल्मों से हमेशा लोगों का दिल जीता है. इस एक्ट्रेस को सलमान खान पर क्रश भी था.

कश्मीरी ड्रैस में दिख रही एक्ट्रेस को था सलमान खान पर क्रश, पति को सबक सिखाने के लिए किया अफेयर, तोड़ी शादी, अब तक हैं सिंगल
The actress posing in Kashmiri outfit : सलमान खान पर दिल हारी कश्मीरी आउटफिट में दिख रही एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में पहले के समय में एक्ट्रेसेस ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद एंट्री करती थीं. 80 के दशक की एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है. उन्होंने इंडस्ट्री में मिस इंडिया यंग का खिताब जीतकर एंट्री की थी. उसके बाद इंडस्ट्री में छा गई थीं. ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रही हैं. इस एक्ट्रेस के यंग दिनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.

सलमान पर था क्रश

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पूनम ढिल्लों हैं. पूनम ढिल्लों ने यश चोपड़ा की फिल्म त्रिशूल से डेब्यू किया था. त्रिशूल के बाद से पूनम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनका करियर आगे बढ़ता चला गया. पूनम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सलमान को सलीम खान के घर पर देखा था. उन्होंने कहा था- सलमान मुझसे कुछ साल छोटे थे मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो बड़े स्टार बनेंगे. मैंने प्यार किया के बाद से पूनम को सलमान पर क्रश था. उन्होंने अपने पति से कहा था- सलमान कितना क्यूट है. आज भी पूनम को सलमान का चार्म पसंद है.

इस वजह से किया एक्स्ट्रामैरिटल अफयेर

पूनम ढिल्लों ने अशोक ठकारिया से शादी की थी. दोनों 1988 में शादी के बंधन में बंधे थे. पूनम और अशोक की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी. उनके दो बच्चे भी हो गए थे. पूनम अपने परिवार और बच्चों में बिजी थीं और अशोक काम में. पूनम को बेटी के जन्म के बाद पता चला था अशोक का किसी के साथ अफेयर है. फिर पति को सबक सिखाने के लिए पूनम ने एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर किया. उन्हें लगा था कि इससे उनके पति को फर्क पड़ेगा मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ.

नहीं की दोबारा शादी

रिश्ते में कलह के बाद पूनम ने अशोक से तलाक लेने का फैसला लिया था. पूनम का उसके बाद बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप भी हो गया था. उसके बाद भी उनका एक रिश्ता था लेकिन वो भी नहीं चला. तलाक के बाद पूनम को अनमोल और पलोमा की कस्टडी मिली थी. उन्होंने अपने बच्चों की खुद परवरिश की और कभी दूसरी शादी न करने का फैसला लिया. अब उन्हें शादी पर विश्वास नहीं रहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com