विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

इसलिए छोटे पर्दे से दूर चल रहे हैं अश्मित पटेल, एक्टर ने बताई वजह

बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल इन दिनों वॉचो एक्सक्लूसिव की वेब सीरीज 'स्टेट वर्सेस आहूजा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह एक फिल्म स्टार का रोल कर रहे हैं. अश्मित पटेल उन कलाकारों में से एक हैं,

इसलिए छोटे पर्दे से दूर चल रहे हैं अश्मित पटेल, एक्टर ने बताई वजह
इसलिए छोटे पर्दे से दूर चल रहे हैं अश्मित पटेल, एक्टर ने बताई वजह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल इन दिनों वॉचो एक्सक्लूसिव की वेब सीरीज 'स्टेट वर्सेस आहूजा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वह एक फिल्म स्टार का रोल कर रहे हैं. अश्मित पटेल उन कलाकारों में से एक हैं, जो वेब सीरीज के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. लेकिन काफी वक्त से वह छोटे पर्दे से दूर चल रहे हैं. ऐसे में अब अश्मित पटेल ने खुद बताया है कि वह छोटे पर्दे से दूर क्यों हैं. एक्टर ने हाल ही में एनडीटीवी डॉट कॉम से बात की. इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज 'स्टेट वर्सेस आहूजा' से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया.

छोटे पर्दे से दूर होने को लेकर अश्मित पटेल ने कहा, 'यह कोई  कॉन्शियस फैसला नहीं था. पिछले साल मेरी एक फिल्म भी आई और जियो सिनेमा की एक वेब सीरीज में मैंने एक एपिसोड भी किया, हां में छोटे पर्दे से दूर रहा हूं. लेकिन यह  कॉन्शियस फैसला नहीं रहा है. मुझे लगता है कि वक्त ही ऐसा है. हर शो की किस्मत अलग होती है. इसलिए ऐसी कई वजह हैं.' अश्मित पटेल ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

गौरतलब है कि थोड़े समय के ब्रेक के बाद वेब सीरीज 'स्टेट वर्सेस आहूजा' से अश्मित पटेल स्क्रीन पर वापस आ गए हैं, और वह अपना गेम- A  ला रहे हैं. अपने मनमोहक प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध, पटेल की वापसी सीरीज में गहराई और तीव्रता जोड़ने का वादा करती है. अंश आहूजा का उनका किरदार निश्चित रूप से दर्शकों को पहले एपिसोड से बांधे रखेगा और अंत तक सीरीज देखने के लिए मजबूर कर देगा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com