विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

बॉलीवुड में आने की तैयारी में है साउथ की यह एक्ट्रेस, सुपरहिट फिल्म ‘थडम’ में आ चुकी हैं नजर

साउथ इंडस्ट्री का जाना–माना चेहरा तान्या होप की अब बॉलीवुड में आने की तैयारी है. तान्या की पहली तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थडम’ के हिंदी रीमेक में एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर काम कर रहे हैं.

बॉलीवुड में आने की तैयारी में है साउथ की यह एक्ट्रेस, सुपरहिट फिल्म ‘थडम’ में आ चुकी हैं नजर
तान्या होप की है बॉलीवुड में आने की तैयारी
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री का जाना–माना चेहरा तान्या होप की अब बॉलीवुड में आने की तैयारी है. तान्या की पहली तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थडम' के हिंदी रीमेक में एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर काम कर रहे हैं. जिसकी खबर से तान्या बहुत खुश है. इस पर तान्या कहती हैं. ‘दर्शको के नजरिए से ये एक बहुत बड़ी सफल फिल्म थी और मैं खुश हूं कि इसका हिंदी रीमेक बन रहा हैं. मैं अपने आप को खुश किस्मत मानती हूं कि मैं इसके ओरिजनल फिल्म के मुख्य भूमिका में थी.'

h88rm1v8

वैसे भी साउथ से आने वाली एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में काफी नाम रहा है. उनमें तापसी पन्नू से लेकर तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, सामंथा अक्किनेनी और काजल अग्रवाल जैसे नाम प्रमुखता से आते हैं.

gf5o6gn

अब तान्या होप भी इसी लिस्ट में अपना नाम दर्ज करना चाहती हैं. अपने बॉलीवुड डेब्यू पर तान्या कहती हैं, ‘जब सही समय होगा तक अपने आप मेरा बॉलीवुड डेब्यू हो जाएगा.'

7k725b6o

बता दें कि बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म विक्की डोनर के साउथ रीमेक में तान्या ने यामी गौतम वाला किरदार निभाया था जिसके बारे में वो कहती हैं, ‘विभिन्न भाषाओं में भी कुछ शानदार कहानियां बनाई जा रही हैं और बड़े दर्शकों तक पहुंच रही हैं. मैंने एक बॉलीवुड फिल्म का तमिल में रीमेक भी किया है. वह 'विक्की डोनर' की रीमेक थी, जिसका नाम 'धरला प्रभु' था. मैंने वह भूमिका निभाई जो यामी गौतम ने की थी. इसलिए, मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि अगर फिल्म अच्छी है, तो उसका रीमेक क्यों नहीं बनाया जाए है.'

मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com