विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

Tanuja Actress: 80 साल की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा ICU में भर्ती, बिगड़ी काजोल की मम्मी की तबीयत

अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकीं और एक्ट्रेस काजोल की मम्मी को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्ट्रेस तनुजा को तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tanuja Actress: 80 साल की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा ICU में भर्ती, बिगड़ी काजोल की मम्मी की तबीयत
80 साल की तनुजा हुईं ICU में भर्ती
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा हुईं अस्पताल में भर्ती
80 साल है तनुजा की उम्र
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की मां हैं तनुजा
नई दिल्ली:

अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकीं और एक्ट्रेस काजोल की मम्मी को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक्ट्रेस तनुजा को तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनुजा इस समय अस्पताल में एडमिट हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. खबरों के मुताबिक, उम्र संबंधी परेशानियों के चलते तनुजा को अस्पताल ले जाना पड़ा. सूत्र से एक्ट्रेस के अस्पताल में दाखिले की बात सामने आई है. हालांकि एक्ट्रेस को हुआ क्या है, इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

कैसी है तनुजा की तबीयत?
पीटीआई न्यूज़ एजेंसी की मानें तो तनुजा को फिलहाल अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है. तनुजा की उम्र 80 साल है और वे अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. तनुजा की सेहत पर डॉक्टर लगातार ध्यान रख रहे हैं. काजोल और तनीषा की मां तनुजा को उम्र संबंधी कारणों के चलते रविवार को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दिग्गज एक्ट्रेस हैं तनुजा 
एक्ट्रेस तनुजा अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. तनुजा हिंदी और बंगाली फिल्मों की सफल अभिनेत्री हैं. वे सुपरस्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं. तनुजा की बहन नूतन भी एक दिग्गज एक्ट्रेस थीं. जानकारी के लिए बता दें कि तनुजा का 23 सितंबर, 1943 को जन्म हुआ था. कम उम्र से ही एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बहारें फिर भी आएंगी, ज्वेल थीफ, हाथी मेरे साथी और मेरे जीवन साथी तनुजा की कुछ हिट फिल्में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com