विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

तैमूर अली खान ने पापा सैफ अली खान और मॉम करीना कपूर संग यूं काटा केक, वीडियो हुआ वायरल

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्मदिन का वीडियो वायरल हो रहा है. तैमूर अली खान इस वीडियो में पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मॉम करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.

तैमूर अली खान ने पापा सैफ अली खान और मॉम करीना कपूर संग यूं काटा केक, वीडियो हुआ वायरल
तैमूर अली खान के बर्थडे का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्मदिन का वीडियो वायरल हो रहा है. तैमूर अली खान इस वीडियो में पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मॉम करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान, सैफ अली खान और करीना कपूर के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में तैमूर अली खान काफी क्यूट लग रहे हैं, और अपने बर्थडे को पूरी तरह से इंजॉय कर रहे हैं. तैमूर अली खान आज यानी 20 दिसंबर को तीन साल के हो गए हैं. 

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) वैसे भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, और अपने जन्मदिन के मौके पर तो उनकी फोटो और वीडियो खूब देखे जा रहे हैं. तैमूर अली खान के जन्मदिन के मौके पर पापा सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), सोहा अली खान, इनाया खेमू और रीमा जैन भी मौजूद थे. 

परिवार के साथ-साथ तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्मदिन में करण जौहर (Karan Johar) के बेटे यश जौहर  (Yash Johar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) व जिनेलिया डीसूजा के बच्चे रियान और राहिल जैसे कई नन्हे स्टार किड्स भी शामिल हुए थे. तैमूर अली खान ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट ट्राउजर में दिखाई दिए. तो वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) पोल्का डॉट ब्लैक ड्रेस और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ग्रे टी-शर्ट में नजर आए. अपने बर्थडे पर तैमूर अली खान ने क्रिसमस थीम्स केक कट किया था, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: