
तैमूर अली खान दिसंबर में 2 साल के होने जा रहे हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तैमूर अली खान का वीडियो वायरल
पैपराजी से बातचीत करते दिखे तैमूर
बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड
जाह्नवी कपूर ने चुराए छोटी बहन के कपड़े, गुस्साई खुशी कपूर ने खूब सुनाई खरी-खोटी...
तैमूर (Taimur Ali Khan) इस वीडियो में अपनी केयर टेकर के बाद दिख रहे हैं. नीली टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने तैमूर कार से नीचे उतरते हैं और मीडिया को देख उनसे कुछ बोलने की कोशिश करने लगते हैं.
देखें, वीडियो...
खुश हो जाइए... शादी के बाद हंसाने आ रहे हैं कपिल शर्मा, Promo देख हो जाएंगे इमोशनल
बता दें, सैफ अली खान-करीना कपूर के बेटे तैमूर सोशल मीडिया के सुपर स्टार बन चुके हैं. दो साल के तैमूर की लोकप्रियता शिखर पर है. पिछले हफ्ते जब तैमूर के जैसी दिखने वाली गुड़िया के बाजार में उतरने की खबर आई, उससे पहले सैफ एक टीवी शो में बता चुके थे कि उनके नन्हें बेटे की तस्वीरों की बहुत डिमांड है.
ऋतिक रोशन ने कर ही दिया खुलासा, एक्स वाइफ सुजैन खान के लिए कह डाली ये बात
'कॉफी विद करण' में सैफ ने बताया कि मीडिया फोटोग्राफरों और पैपराजी से तैमूर की तस्वीरें लोग 1500 रुपये तक देकर खरीदते हैं. पैपराजी भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि नन्हा तैमूर आज की तारीख में कई ए लिस्ट एक्टरों से बड़ा सेलिब्रिटी है और यह बात उसके माता-पिता के लिए सिरदर्द बन गई है.
हरभजन सिंह ने जब की थी ऐसी अजीबोगरीब हरकत, पार्टी से भाग गई थीं लड़कियां
आलम यह हैं कि मुंबई में पैपराजी पूरी तरह से तैमूर की टाइमिंग को फॉलो करते हैं. उन्हें तैमूर के घर से निकलकर स्कूल जाने, स्कूल से आने का समय पता है. वह जानते हैं कि तैमूर के घर कौन रिश्तेदार आएंगे तो वह उनके साथ बाहर निकलेगा. करीना तो यह तक कह चुकी हैं कि तैमूर कहा आते-जाते हैं, इसकी जानकारी उन्हें सोशल मीडिया से ही मिलती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं