विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

ताहिरा कश्यप दोबारा हुईं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार, 7 साल बाद फिर उसी दर्द से हुआ सामना

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है.

ताहिरा कश्यप दोबारा हुईं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार, 7 साल बाद फिर उसी दर्द से हुआ सामना
ताहिरा कश्यप को दोबारा हुआ कैंसर
Social Media
नई दिल्ली:

आयुष्मान खुराना की पत्नी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है. उनकी पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि वो एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं. ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था, सात साल की इरिटेशन और तकलीफ या रेगुलर चेकअप की ताकत. मैंने दूसरे ऑप्शन को चुना और दूसरों को भी यही सलाह देती हूं कि रेगुलर मैमोग्राम्स करवाते रहें. मेरा राउंड-2 शुरू हो गया है. इस पोस्ट के साथ ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, जब जिंदगी आपको नींबू दे और नींबू पानी बना लें और जब जिंदगी दोबारा आपकी तरफ नींबू ही फेंके तो आप इसे आराम से अपने काला-खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छी भावनाओं के साथ इसे इंजॉय करें. ताहिरा ने अपनी पोस्ट के साथ #onemoretime लिखा जिससे और साफ हो रहा है कि ताहिरा शायद दोबारा इस कैंसर की गिरफ्त में आ गई हैं.

जब ताहिरा ने कैंसर की लड़ाई के बारे में पोस्ट किया स्ट्रॉन्ग मैसेज

ताहिरा को 2018 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्ट्रॉन्ग मैसेज शेयर किया, इसमें उन्हें अपने बॉल्ड लुक को एक्सेप्ट करते हुए देखा गया था. ये कीमोथेरेपी का एक असर था. उन्होंने अपने इलाज की जर्नी के दौरान कैद किए गए कई पल भी पोस्ट किए.

अपनी पोस्ट में, उन्होंने लिखा, "और यही जीवन है! और आप इसका भरपूर लाभ उठाते हैं और इसका भरपूर लाभ उठाते हुए आपको एहसास होता है कि यह अनुभव कितना विनम्र है. मैं बहुत सी बहादुर महिलाओं को जानती हूं जिन्होंने अपनी पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है. मैं उन सभी के सम्मान में अपना सिर झुकाती हूं. हर किसी के एक्सपीरियंस को हमारे जीवन के अहमियत देने की याद दिलाएं. यह जानने के लिए कि हममें से हर एक कितना अहम है. यह जानने के लिए कि धरती पर कोई और ऐसा नहीं कर सकता जो आप कर सकते हैं. जागरूकता फैलाएं. स्तन कैंसर का शुरुआत में पता लगना इलाज योग्य है. सभी के लिए प्यार, उम्मीद और खुशी. जीवन का मतलब है हर तरह से कृतज्ञता का जश्न मनाना."

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com