विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

तब्बू की बड़ी बहन ने 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर किया राज,मशहूर एक्टर को जड़ा थप्पड़, काट लेती थी अपनी नसें

बॉलीवुड पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस और तब्बू की बड़ी बहन एक्टिंग करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब चर्चा में रही. चाहे शादी की बात करें या को-एक्टर्स के साथ उनका रवैया, फराह हमेशा चर्चा में बनी रही.

तब्बू की बड़ी बहन ने 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर किया राज,मशहूर एक्टर को जड़ा थप्पड़, काट लेती थी अपनी नसें
तब्बू की वो बहन जो मानी जाती है जो रही उनसे भी बड़ी स्टार
नई दिल्ली:

भारतीय फिल्म जगत की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक फराह नाज हाशमी 80-90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थी. 55 साल की उम्र के बावजूद वह आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं और फराह की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है. बॉलीवुड पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस और तब्बू की बड़ी बहन एक्टिंग करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब चर्चा में रही. चाहे शादी की बात करें या को-एक्टर्स के साथ उनका रवैया, फराह हमेशा चर्चा में बनी रही.

तब्बू की बहन और शबाना आजमी की भतीजी

90 के दशक में फिल्म जगत के सबसे मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार फराह नाज न सिर्फ तब्बू की सगी बहन हैं बल्कि लीजेंडरी एक्ट्रेस शबाना आजमी से भी उनका करीबी रिश्ता है. अपनी एक्टिंग और सादगी के लिए फेमस तब्बू दरअसल फराह नाज की छोटी बहन हैं. तब्बू और फराह की मां रिजवाना चचेरी बहनें थी. इस वजह से तब्बू और फराह नाज एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी हैं.

नसें काट लेती थी फराह नाज

फिल्मफेयर मैग्जीन को 1988 में दिए गए इंटरव्यू में फराह ने बताया था कि बहन तब्बू या मां के साथ किसी बात पर बहस होने के बाद वह अपनी कलाई की नसें काट लेती थीं. एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया था कि वह ब्लेड से अपनी नसें दो से ज्यादा बार काट चुकी हैं. इसके पीछे का कारण जान कर आप और भी चौंक जाएंगे. बहन तब्बू या मां से किसी चीज पर बहस होने के बाद वह मुद्दे से अपना ध्यान भटकाने के लिए नस काटती थी. फराह जान देने के इरादे से नहीं बल्कि मुद्दे से ध्यान भटकाने और परिवार वालों को परेशान करने के लिए नस काटती थी.
 

चंकी पांडे को जड़ दिया था थप्पड़

टॉप की हीरोइन रह चुकी फराह नाज अपनी खूबसूरती और फिल्मों के अलावा गुस्से के कारण भी चर्चा में बनी रहती थी. चंकी पांडे को थप्पड़ मारने से लेकर अनिल कपूर को धमकी देने तक एक्ट्र्रेस ने गुस्से में ऐसी कई चीजें की जिससे उनकी प्रोफेशनल इमेज को काफी धक्का लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1989 में फिल्म 'कसम वर्दी की' के शूटिंग के दौरान चंकी पांडे ने कोई जोक क्रैक किया जो फराह को पसंद नहीं आया. फिर क्या उन्होंने अपने को-स्टार चंकी को तुरंत से थप्पड़ जड़ दिया था.

एक किस्सा अनिल कपूर का भी है. अनिल कपूर के साथ फराह नाज की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई जिसके बाद रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनिल कपूर फराह को माधुरी दीक्षित से रिप्लेस करना चाहते थे. यह सब जानने के बाद एक्ट्रेस ने खुलेआम अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को धमकी दे डाली थी.

बिंदू दारा सिंह के साथ नहीं चला रिश्ता

फराह नाज के गुस्सैल रवैये के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी फिल्मों में उनके करियर पर फुल स्टॉप लग गया. बिंदू दारा सिंह के साथ उनकी शादी सिर्फ 6 साल तक ही चल पाई. प्यार में पड़ने के बाद 1996 में फराह ने बिंदू से शादी की और 1997 में एक बेटा भी हुआ लेकिन दोनों का इगो रिश्ते के आड़े आ गया जिसकी वजह से 2003 में दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया. बिंदू से तलाक के बाद 2003 में ही फराह की मुलाकात टीवी एक्टर सुमित सहगल से हुई और दोनों को प्यार हो गया. इसी साल दोनों ने शादी कर ली.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com