विज्ञापन

ब्यूटी ही नहीं ब्रेन के मामले में भी बेस्ट है ये एक्ट्रेस, आईफोन यूजर्स के लिए बना चुकी है ऐप

आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी भी एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं जो फाईफोन यूजर्स के लिए ऐप तक बना चुकी हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुकी हैं.

ब्यूटी ही नहीं ब्रेन के मामले में भी बेस्ट है ये एक्ट्रेस, आईफोन यूजर्स के लिए बना चुकी है ऐप
आईफोन यूजर्स के लिए ऐप बना चुकी हैं ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

लेडीज से जुड़ा एक जुमला आपने अक्सर सुना होगा, ब्यूटी विद ब्रेन. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस रही हैं, जिन पर यह बात पूरी तरह से फिट बैठती है. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी भी एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं जो फाईफोन यूजर्स के लिए ऐप तक बना चुकी हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुकी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम तापसी पन्नू है. तापसी पन्नू को पसंद करने वाले फैन्स ये जरूर जानते होंगे कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने कुछ एग्जाम में बहुत अच्छा पर्सेंटाइल भी हासिल किया उसके बाद फिल्मों में कदम रखा था. पर, ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि वो इतनी होनहार इंजीनियर रही हैं कि एक ऐप तक डेवलप कर चुकी हैं. 

तापसी की ऐप

आप स्मार्टफोन चलाते हैं तो उसमें मिलने वाली ऐप्स के बारे में जानते ही होंगे. फिल्मों में आ से पहले बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर तापसी पन्नू एक ऐप भी डेवलप कर चुकी हैं. ये ऐप उन्होंने अपनी फाइनल ईयर की पढ़ाई के दौरान बनाया था. ऐप का नाम था FontSwap. ये ऐप आई फोन यूजर्स के लिए थी. उन्होंने खुद इस ऐप के बारे में एक इंटरव्यू में भी बताया था. और, ये खुलासा भी किया था कि वो चाह कर भी इस ऐप को सबमिट नहीं कर पाई थीं. इसकी वजह थी ऐप अप्रूवल का लंबा प्रोसेस. उन्होंने ये भी कहा था कि अब इस तरह के बहुत से ऐप उपलब्ध हैं. लेकिन अब से छह से सात साल पहले ये अपनी तरह का इकलौता ऐप था.

ब्रिलियंट स्टूडेंट रहीं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू अपने पढ़ाई के दिनों में एक ब्रिलियंट स्टूडेंट रहीं. उन्होंने दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की. उन्होंने कंप्यूटर साइंस की ब्रांच से इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की है. इंजीनियरिंग के साथ ही वो CAT की परीक्षा में भी अपीयर हुई थीं. उस परीक्षा में भी उनका पर्सेंटाइल 88 था. साल 2008 में गेट गॉर्जियस नाम का शो करने के बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ रुख किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: