विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2020

स्वरा भास्कर ने उमर अब्दुल्ला के 232 दिन बाद रिहा होने पर किया ट्वीट, बोलीं- यह व्यक्ति कश्मीर में...

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के रिहा होने पर ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

स्वरा भास्कर ने उमर अब्दुल्ला के 232 दिन बाद रिहा होने पर किया ट्वीट, बोलीं- यह व्यक्ति कश्मीर में...
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के रिहा होने पर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) लगभग 232 दिनों तक नजरबंद रहने के बाद आज रिहा हो गए हैं. उमर अब्दुल्ला के रिहा होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर ने उमर अब्दुल्ला के नजरबंद रहने पर बात की. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से पहले उनके पिता फारुक अब्दुल्ला को 13 मार्च को रिहा किया गया. 

वहीं, स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के 232 दिन बाद रिहा होने पर ट्वीट करते हुए कहा, "यह व्यक्ति कश्मीर में भारत सरकार की स्थिति का महत्वपूर्ण पैरोकार था जो 232 दिनों तक अपने ही घर में नजरबंद था." बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने नजरबंद से रिहा होने के बाद ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी दो फोटो भी शेयर कीं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे नजरबंद होने के 232 बाद आज आखिरकार मैंने हरि निवास छोड़ दिया. आज दुनिया उससे काफी अलग लग रही है, जो वह 5 अगस्त 2019 को थी." 

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपने विचारों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वह समसामयिक मुद्दों पर जमकर विचार रखती हैं. वहीं, उमर अब्दुल्ला की बात करें तो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद फारुक अब्दुल्ला के साथ ही कई अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया था. इसमें उमर अब्दुल्ला को बिना किसी आरोप के हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में सरकार ने उन पर पीएसए लगा दिया. इनके साथ ही फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ भी पीएसए लगाया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com