विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2020

पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के निधन पर आया सुशांत सिंह राजपूत का रिएक्शन, बोले- उनके परिवार और दोस्तों को...

सुशाांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियन (Disha Salian) के निधन पर अब एक्टर का रिएक्शन आया है.

पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के निधन पर आया सुशांत सिंह राजपूत का रिएक्शन, बोले- उनके परिवार और दोस्तों को...
दिशा (Disha Salian) के निधन पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

सुशाांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियन (Disha Salian) के निधन की खबर आई है. इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी. वरुण शर्मा ने सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा के साथ अपनी फोटो शेयर की और उनके निधन पर शोक जताया है. दिशा सालियन (Disha Salian Death) मुंबई के मलाड़ में रहती थीं. वहीं, अब दिशा के निधन पर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का रिएक्शन आया है, दरअसल, एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए दिशा को श्रद्धांजलि दी. 

bc2dv4h


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने दिशा (Disha Salian) के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "यह बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर है. दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी गहरी संवेदना. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे." सुशांत सिंह राजपूत के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, एक्टर वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने दिशा के निधन की जानकारी देते हुए बेहद ही भावुक पोस्ट लिखा था.  


वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने लिखा, "'मेरे पास कहने को शब्द नहीं है. स्पीचलेस...यह सच नहीं लग रहा है. ढेर सारी यादें. बहुत ही प्यारी इंसान और अच्छी दोस्त. आपके चेहरे पर वह मुस्कान हमेशा रहती थी और रोजाना पेश आने वाली दिक्कतों को बहुत ही आसानी से डील करती थीं. तुम्हारी बहुत याद आएगी. आपके परिवार के लिए दुआएं. मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है, दिशा तुम चली गई हो. बहुत जल्दी चली गई हो."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: