सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस हो रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब उपन्यास लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' (Half Girlfriend) में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कास्ट किए जाने की खबर लिखी थी. अब पोस्ट वायरल होने पर यूजर्स बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को निशाना बना रहे हैं.
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' (Half Girlfriend) साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को चेतन भगत (Chetan Bhagat) की बुक हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी पर बनाया गया था. चेतन भगत का जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने लिखा था: "यह बताते हुए काफी खुशी हो रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत मोहित सुरी के निर्देशन में बनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में लीड रोल करेंगे. शूटिंग 2016 से शुरू होगी."
In half girlfriend sushant an amazing actor was replaced by a pretty bad product of nepotism...we can't let this fight against nepotism and Bollywood bullies die down because if this does than we are gonna lose more gems like sushant.#ArjunKapoor #justiceforSushantforum pic.twitter.com/gGKim9Oj38
— Anubhuti (@Aneastsider3) June 24, 2020
चेतन भगत (Chetan Bhagat) के इसी पोस्ट पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैन्स अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर निशाना साध रहे हैं.
#ArjunKapoor
— चंचल प्रजापति (@Chancha99190184) June 24, 2020
A struggling actor proves his
acting skills to become a top actor.
Star-kid just lose weight.
Eg: pic.twitter.com/McIFNziL17
बता दें कि दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र रहे सुशांत सिंह राजपूत ने 2002 में कॉलेज छोड़ दिया और मनोरंजन जगत में काम के लिए पहुंचे. शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता मिली थी. यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं. टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता' में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस', ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', ‘राबता', ‘केदारनाथ' और ‘सोनचिड़िया' जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म 'ड्राइव' थी, जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं