एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रजनीकांत ने जताया शोक, बोले- बल्लू सर मुझे आपकी बहुत याद आएगी

74 वर्ष की उम्र में सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से वह काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे...

एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रजनीकांत ने जताया शोक, बोले-  बल्लू सर मुझे आपकी बहुत याद आएगी

एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रजनीकांत (Rajinikant) ने जताया दुख

खास बातें

  • एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रजनीकांत ने जताया दुख
  • एस पी बालासुब्रमण्यम के निधन पर रजनीकांत ने किया ट्वीट
  • रजनीकांत का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (sp balasubramanian) का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. कोरोना वायरस संक्रमण होने के कारण वह काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनके निधन की खबर उनके बेटे चरण एसपी और एमजीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दी. 5 अगस्त को एसपी बालासुब्रमण्यम को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी जिसकी वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनते ही इमोशनल वीडियो ट्वीट किया है. 

रजनीकांत  ने एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramanian) के निधन पर ट्वीट किया: RIP बल्लू सर...आप कई साल तक मेरी आवाज थे...आपकी आवाज और आपकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी...मुझे आपकी बहुत याद आएगी...' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित बालासुब्रमण्यम ने अपने नाम अलग रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) के नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने का गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. एस.पी. बालासुब्रमण्यम को पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा गया था. उन्हें एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता था. बॉलीवुड में एस.पी. बालासुब्रमण्यम 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'अंधा कानून', 'साजन', '100 डेज', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'अंगार' जैसी फिल्मों में अपना आवाज दे चुके थे.