सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (sp balasubramanian) का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. कोरोना वायरस संक्रमण होने के कारण वह काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनके निधन की खबर उनके बेटे चरण एसपी और एमजीएम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दी. 5 अगस्त को एसपी बालासुब्रमण्यम को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी जिसकी वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुनते ही इमोशनल वीडियो ट्वीट किया है.
#RIP Balu sir ... you have been my voice for many years ... your voice and your memories will live with me forever ... I will truly miss you ... pic.twitter.com/oeHgH6F6i4
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 25, 2020
रजनीकांत ने एस पी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramanian) के निधन पर ट्वीट किया: RIP बल्लू सर...आप कई साल तक मेरी आवाज थे...आपकी आवाज और आपकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी...मुझे आपकी बहुत याद आएगी...'
पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित बालासुब्रमण्यम ने अपने नाम अलग रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) के नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने का गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. एस.पी. बालासुब्रमण्यम को पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा गया था. उन्हें एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता था. बॉलीवुड में एस.पी. बालासुब्रमण्यम 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'अंधा कानून', 'साजन', '100 डेज', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'अंगार' जैसी फिल्मों में अपना आवाज दे चुके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं