विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

VIDEO: अरबाज खान से बोलीं सनी लियोन- आई एम सेक्सी बार्बी गर्ल...

बार्बी गर्ल.. गाने में सनी लियोन को-स्टार अरबाज खान के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में सनी किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.

VIDEO: अरबाज खान से बोलीं सनी लियोन- आई एम सेक्सी बार्बी गर्ल...
रिलीज हुआ सेक्सी बार्बी गर्ल.. का टीजर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेबी डॉल.. के बाद बार्बी गर्ल.. बनीं सनी लियोन
बार्बी गर्ल में अरबाज के साथ ठुमके लगा रहीं सनी
24 नवंबर को रिलीज होगी 'तेरा इंतजार'
नई दिल्ली: पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन अपनी एक्टिंग से कहीं ज्यादा डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर हुईं. बेबी डॉल, लैला.. जैसे कई आइटम नंबर्स से करोड़ों दिलों पर अपना जादू चलाने वाली सनी लियोन का नया आइटम सॉन्ग रिलीज को तैयार है. इस बार वे बेबी डॉल नहीं बार्बी गर्ल बनकर अपने फैन्स को लुभाने आई हैं. सनी लियोन की आगामी फिल्म 'तेरा इंतजार' का नया सॉन्ग बार्बी गर्ल का टीचर रिलीज हो गया है, जिसमें सनी अपनी सेक्सी अदाएं दिखाने से बिल्कुल भी नहीं चूक रही हैं.

पढ़ें: सनी लियोन के साथ बिताना चाहते थे समय, इसलिए अरबाज खान ने साइन की 'तेरा इंतजार'

इस गाने में सनी लियोन को-स्टार अरबाज खान के साथ थिरकती नजर आ रही हैं और उनसे कहती हैं- आई एम सेक्सी बार्बी गर्ल. इसमें वे किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. सनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर साझा करते हुए बताया कि फिल्म का पूरा गाना मंगलवार को रिलीज होगा.
 
पढ़ें: बहन की शादी अटेंड करने कनाडा पहुंचीं सनी लियोन, यूं किया एन्जॉय

बता दें, राजीव वालिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरा इंतजार' 24 नवंबर को रिलीज होगी.

VIDEO: सनी लियोन से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: