विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2024

Sunny Deol की इस फिल्म से थी Gadar से बड़ी हिट होने की उम्मीद, हुआ इतना विरोध थियेटर से हटानी पड़ी फिल्म, कहलाई फ्लॉप

गदर के बाद रिलीज मूवी से मेकर्स को ज्यादा बड़ी हिट मूवी होने की उम्मीद थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ औंधे मुंह गिरी बल्कि कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुई.

Sunny Deol की इस फिल्म से थी Gadar से बड़ी हिट होने की उम्मीद, हुआ इतना विरोध थियेटर से हटानी पड़ी फिल्म, कहलाई फ्लॉप
सनी देओल की इस फिल्म से थी गदर से बड़ी हिट होने की उम्मीद
नई दिल्ली:

सनी देओल की मूवी गदर जब रिलीज हुई थी तब वाकई बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा था और फिल्म ने कामयाबी की हर सीमा पार कर दी थी. गदर 2 से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें थीं और इस फिल्म ने भी निराश नहीं किया. करीब 22 साल बाद सनी देओल फिर एक्शन पैक्ड अवतार में दिखे और बॉक्स ऑफिस पर तूफान भी आया. इन मूवीज को लगता है कि सनी देओल जब भी सरदार बन कर स्क्रीन पर उतरते हैं तब फिल्म हिट हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है. उनकी एक फिल्म से भी मेकर्स को ऐसी ही उम्मीदें थीं. गदर के बाद रिलीज मूवी से मेकर्स को ज्यादा बड़ी हिट मूवी होने की उम्मीद थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ औंधे मुंह गिरी बल्कि कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुई.

सनी देओल की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी

साल 2005 में रिलीज हुई मूवी जो बोले सो निहाल, सनी देओल की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी मानी जाती है. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी. जिसे डायरेक्ट किया था राहुल रवैल ने. इस फिल्म में सनी देओल ने कॉन्स्टेबल निहाल सिंह की भूमिका अदा की थी. जो किसी खास मकसद से अमेरिका जाता है. जहां निहाल सिंह को एक गैंगस्टर को पकड़ना होता है. गदर के बाद आ रही इस मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. लेकिन फिल्म न सिर्फ फ्लॉप हुई बल्कि कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुई. 15 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 14 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

फिल्म से जुड़ी कंट्रोवर्सी

इस फिल्म के नाम पर कुछ सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी और इसे भावना आहत करने वाला नाम बताया था. बीबीसी ने 14 मई 2005 की रिपोर्ट में बताया कि फिल्म की वजह से कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ और सिनेमाघरों पर पथराव भी हुआ. जिसेक बाद हालात ऐसे बने कि चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के सिनेमाघरों से फिल्म को हटाना भी पड़ा. इसके बाद सनी देओल की कुछ इक्का दुक्का फिल्म और रिलीज हुईं लेकिन उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिल सकी. वो सूखा गदर 2 से ही खत्म हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com