विज्ञापन

अपने इस भाई से दूर-दूर रहते थे सनी देओल और बॉबी देओल, धर्मेंद्र के भतीजे ने किया खुलासा

धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनके साथ ही अभय भी इंडस्ट्री में आए. तीनों ही भाइयों की अपनी अपनी अलग फैन फॉलोइंग है.

अपने इस भाई से दूर-दूर रहते थे सनी देओल और बॉबी देओल, धर्मेंद्र के भतीजे ने किया खुलासा
अभय देओल को खुद से दूर दूर रखते थे भाई
नई दिल्ली:

अभय देओल बॉलीवुड के पॉपुलर देओल परिवार के सदस्य हैं, उनके चाचा धर्मेंद्र और कजन भाई सनी देओल और बॉबी देओल अपने समय के सितारे हैं. स्क्रीन के द सुविर सरन शो में अभय देओल ने अपने बचपन के बारे में बात की. अभय, सनी और बॉबी के साथ एक ज्वाइंट परिवार में बड़े हुए और उनके परिवार ने उन्हें स्पॉटलाइट से दूर रखने के लिए जानबूझकर कोशिश की जिसके बारे में बातचीत की.

सनी-बॉबी के बारे में की बात
अभय ने अपनी अपब्रिंगिंग के बारे में बात करते हुए कहा- पेरेंट्स ने हमें ग्लैमर और स्पॉटलाइट से दूर रखने की कोशिश की. उन्होंने हमें एक नॉर्मल परवरिश देने की कोशिश की जो वो दे सकते थे. मैं सनी और बॉबी देओल के साथ एक ज्वाइंट परिवार में बड़ा हुआ. हमारे माता-पिता ने हमें इंडस्ट्री से दूर रखने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने सोचा था कि 'एक दिन आप इंडस्ट्री में शामिल हो सकते हैं या नहीं, लेकिन अभी आप बच्चे हैं इसलिए हम चाहते हैं कि आपका एक सामान्य बचपन हो. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे वह अपनी दो बहनों और चार कजन भाइयों के साथ एक ही घर में बड़े हुए.

दूरी बनाकर रखते थे
अभय ने अपने कजिन भाइयों के साथ बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा- वे उसे लाड़-प्यार तो करते थे, लेकिन थोड़ी दूरी भी बनाए रखते थे. मैं सबसे छोटा था इसलिए वे मुझे लाड़-प्यार से पालते थे, लेकिन वे मुझे अपने आस-पास नहीं रखना चाहते थे, क्योंकि मैं परेशान करने वाला था. वे मुझसे ज्यादा एक-दूसरे के करीब थे, क्योंकि मैं उनके आस-पास ज्यादा नहीं रहा लेकिन वे एक-दूसरे के आस-पास ज्यादा थे. मेरी बहनें अभी भी सनी और बॉबी के बहुत करीब हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: