विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2025

‘केसरी वीर लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में दिखा सुनील शेट्टी का अनदेखा अवतार, पहली झलक देख फैंस बोले- हर हर महादेव

सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘केसरी वीर लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ में दिखा सुनील शेट्टी का अनदेखा अवतार, पहली झलक देख फैंस बोले- हर हर महादेव
केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का टीजर आया सामने
नई दिल्ली:

 Kesari Veer Legends of Somnath Teaser: सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली स्टारर ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में एक्टर्स योद्धाओं की गाथा सुनाते नजर आए. अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म में सूरज पंचोली एक गुमनाम योद्धा वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में हैं. सूरज पंचोली फिल्म में वीर हमीरजी गोहिल के किरदार में हैं, जिन्होंने गुजरात में सोमनाथ मंदिर को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी. 

टीजर में अभिनेता दमदार अंदाज में नजर आए, जिसमें एक्शन सीक्वेंस, दमदार संवाद और वीरता से भरपूर सीन हैं. ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' में सूरज पंचोली अपनी बंधी-बंधाई छवि से अलग हटकर नजर आए। फिल्म में विवेक ओबेरॉय खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

वहीं, सुनील शेट्टी सोमनाथ मंदिर को बचाने में सूरज के साथी के रूप में नजर आएंगे. पीरियड ड्रामा में सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी के साथ आकांक्षा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं. ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' के साथ आकांक्षा बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. यह फिल्म उन गुमनाम योद्धाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर को घुसपैठियों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दे दिया.

जानकारी के अनुसार, अभिनेता सूरज पंचोली अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस के दौरान अभिनेता घायल हो गए थे और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई है. अपकमिंग फिल्म में कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान सूरज पंचोली घायल हो गए. सूत्र ने बताया था कि पायरोटेक्निक विस्फोट से होने वाले तेज दर्द और जलन के बावजूद, अभिनेता ने ब्रेक लेने से इंकार कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग जारी रखी.

फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और चौहान स्टूडियो के तहत कनु चौहान ने निर्माण किया है. ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com