विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2025

श्रीदेवी के लिए बेहद खास थी बोनी कपूर की ये भतीजी, जब घरवालों ने नहीं दिलाया था फोन तो लेडी सुपरस्टार ने पूरी की थी जिद

अपनी बेटियों के बाद अगर श्रीदेवी किसी को बेहद प्यार करती थीं तो वो महीप कपूर और संजय कपूर की लाडली शनाया ही थीं.

श्रीदेवी के लिए बेहद खास थी बोनी कपूर की ये भतीजी, जब घरवालों ने नहीं दिलाया था फोन तो लेडी सुपरस्टार ने पूरी की थी जिद
शनाया कपूर के लिए मां जैसी थीं श्रीदेवी
नई दिल्ली:

श्रीदेवी ना केवल भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार और मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक थीं. वह केवल स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि पर्दे के पीछे भी एक बेहतरीन पर्सनैलिटी थीं. अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने अनगिनत हिट फिल्में दीं जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हालांकि सुर्खियों से परे श्रीदेवी ना केवल अपनी बेटियों, जान्हवी और खुशी कपूर के लिए बल्कि पूरे कपूर परिवार के बच्चों के लिए भी एक प्यारी और डेडिकेटेड दोस्त और एक प्यारी मां थीं. हाल ही में उनकी भाभी, महीप कपूर ने बताया कि कैसे श्रीदेवी ने अपनी बेटी शनाया कपूर की देखभाल करते समय एक मां की तरह काम किया.

महीप कपूर ने शनाया कपूर के जीवन में श्रीदेवी के योगदान को याद किया

संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने मचअवेटेड बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस रोमांचक मील के पत्थर से पहले नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के लिए मशहूर महीप ने शनाया के जिंदगी में श्रीदेवी के खास रोल के बारे में खुलकर बात की. हाल ही में फिल्मफेयर के साथ बातचीत में, महीप ने याद किया कि कैसे श्रीदेवी शनाया के लिए मां जैसी थीं. 

उन्होंने कहा, "वह बिल्कुल मां जैसी थीं. शनाया के कान सबसे पहले श्रीदेवी ने छिदे थे. मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन श्री ने शनाया को एक तरफ ले जाकर आसानी से प्रोसेस पूरी कर दी." महीप ने श्रीदेवी के अट्रैक्टिव ऑरा के बारे में भी बात की. करवा चौथ के व्रत के दौरान कुछ भी न खाने-पीने के बावजूद श्रीदेवी रानी की तरह चलती थीं, ऐसा उनका जादू था. 

श्रीदेवी ने शनाया को गिफ्ट किया था उसका पहला मोबाइल

महीप ने यह भी बताया कि जब शनाया को उसका पहला फोन चाहिए था तो वह उसे देने में झिझक रही थीं. लेकिन श्रीदेवी बीच में आईं और देखा कि अपनी बहनों की तरह शनाया को भी अपना मोबाइल फोन मिले. इतना ही नहीं, महीप ने बताया कि कैसे वह और संजय कपूर अक्सर बाहर जाते समय अपने बच्चों को श्रीदेवी के पास छोड़ जाते थे.

फोन का किस्सा याद करते हुए महीप ने बताया, “शनाया को एक फोन चाहिए था, लेकिन मैंने उसे देने से इनकार कर दिया क्योंकि वह बहुत छोटी थी. श्रीदेवी ने शनाया के लिए फोन खरीदा. वह कहती थीं अगर जान्हवी और खुशी के पास फोन हैं तो शनाया के पास भी होना चाहिए. जब ​​मैं और संजय ट्रैवल करते थे तो हम बच्चों को श्रीदेवी के पास छोड़ देते थे. वह लड़कियों को बेहतर तरीके से संभालती थीं. मेरा बेटा (जहान) उसके घर पर कूदता-खेलता रहता और वह उसके साथ खूब खेलती थीं.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com