"मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' समेत हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल लगभग 40,000 गानों को आवाज देने वाले मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेल्लूर स्थित अपने पैतृक घर को कांची मठ को दान देने देते नजर आ रहे हैं. एस.पी. बालासुब्रमण्यम इस वीडियो में न सिर्फ अपने घर को कांची मठ को दान करते दिख रहे हैं बल्कि वह कांची आचार्य श्री विजयेंद्र सरस्वती की मौजूदगी में गाना भी गाते नजर आ रहे हैं. इस तरह एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
SP Balasubramaniam famous singer has donated his ancestral home at Nellore to Kanchi Math. He is singing in the presence of Kanchi Acharya Sri Vijayendra Saraswathi at his home in Nellore which he donated. pic.twitter.com/cRVEHPIYLv
— S Gurumurthy (@sgurumurthy) February 12, 2020
मशहूर सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) लगभग 16 भाषाओं में गाने गा चुके हैं, और वह प्लेबैक सिंगर के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं. उन्हें 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. यही नहीं, बॉलीवुड में गायकी के लिए वे फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.
सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम (SP Balasubramaniam) का नाम सबसे ज्यादा फिल्मी गानों में आवाज देने के लिए गिनेज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. उन्हें पद्म श्री (2001) और पद्म भूषण (2011) से भी नवाजा जा चुका है. बॉलीवुड में एस.पी. बालासुब्रमण्यम 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'अंधा कानून', 'साजन', '100 डेज', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'अंगार' जैसी फिल्मों में अपना आवाज दे चुके हैं. उन्होंने लंबे समय तक सलमान खान के लिए बॉलीवुड में गाने गाए हैं. 73 वर्षीय सिंगर को एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं