कोरोना वायरस के दौरान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सही सलामत पहुंचाया, साथ ही मजदूरों के खाने-पीने का भी इंतजाम किया. सोनू सूद के इस काम को लेकर चारों तरफ उनकी खूब तारीफ हो रही है. एक व्यक्ति ने सोनू सूद की भगवान की तरह पूजा करनी भी शुरू कर दी. वहीं, हाल ही में खबर आई है कि प्रवासी मजदूरों के बाद दुबई में फंसे लोगों ने भी सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. दुबई में रह रहे लोगों ने उनका शुक्रिया अदा किया, साथ ही ट्वीट कर उनसे मदद भी मांगी.
@SonuSood Dear Sir many people from Gujarat and Maharashtra stuck here in Dubai, UAE many lost jobs and its difficult to manage here for them can you pls help or try to arrange flights from Dubai to Ahmedabad/Mumbai. We will be highly appreciate for your support
— mukesh☺kalwani (@mukeshkalwani) May 31, 2020
@SonuSood I am a stranded student in UAE. I am from Mumbai. My course is over and want to come back. No help from Indian consulate yet. No call for repartriation too. I will appreciate the help. Thank you.
— •Aalisha Vora• (@Aalisha_26) May 30, 2020
सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद मांगते हुए एक शख्स ने ट्वीट किया, "सर, गुजरात और महाराष्ट्र के बहुत से लोग दुबई और यूएई में फंस गए हैं. बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है और यहां रहना अब उनके लिए मुश्किल हो रहा है. क्या आप उन्हें दबुई से अहमदाबाद या मुंबई भेजने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था कर सकते हैं. हम आपके समर्थन के आभारी होंगे." एक छात्रा ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए लिखा, "सोनू सूद, मैं दुबई में फंसी एक छात्रा हूं. मैं मुंबई से हूं. मेरा कोर्स खत्म हो चुका है और मैं वापस आना चाहती हू्ं. मुझे किसी भी तरह की मदद नहीं मिली है, साथ ही वापसी के लिए भी कोई कॉल नहीं आई है. मैं आपकी आभारी रहुंगी."
@SonuSood Sir big big respect and lots of love and courage from Dubai UAE as i keep reading how you are helping everyone. God give you more strength and power
— Manoj kumar (@Manojelf) May 24, 2020
एक यूजर ने सोनू सूद (Sonu Sood) का धन्यवाद किया और ट्वीट में लिखा, "सोनू सूद सर, आपके लिए दुबई से ढेर सारा प्यार और सम्मान. जैसा कि हमने आपके बारे में पढ़ा है कि आप किस प्रकार लोगों की मदद कर रहे हैं. भगवान आपको और शक्ति दे." बता दें, सोनू सूद (Sonu Sood) पहले ऐसे एक्टर बने हैं, जो इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं. एक्टर की सराहना फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ-साथ नेता भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं