
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने यह ट्वीट ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) को लेकर किया है. सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में ब्रिटिश एयरवेज पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यह ट्वीट किया है. उनके ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में यह बताया है कि इस महीने में दूसरी बार ऐसा मौका आया है जब उनका सामान ब्रिटिश एयरवेज ने खोया है. एक्ट्रेस सोनम कपूर इस बात से काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं और भविष्य में इस एयरलाइन्स से कभी यात्रा ना करने की बात भी कही है.
This is the third time ive traveled @British_Airways this month and the second time they've lost my bags. I think I've learnt my lesson. I'm never flying @British_Airways again.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 9, 2020
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) को टैग कर लिखा: "यह तीसरी बार है कि मैंने इस महीने ब्रिटिश एयरवेज से यात्रा किया और दो बार उन्होंने मेरा बैग खो दिया. मुझे लग रहा है कि मैंने यह सीख लिया कि अब कभी ब्रिटिश एयरवेज से यात्रा नहीं करूंगी." सोनम कपूर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी उनके ट्वीट सुर्खियों में रहे हैं.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आई थीं. उनके साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों के स्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salman) भी इस फिल्म में नजर आए थे. इससे पहले सोनम कपूर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आई थीं. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने इवेंट्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं