विज्ञापन
This Article is From May 21, 2019

Cannes Film Festival 2019: कभी 'मॉडर्न महारानी' तो कभी 'रेड एंजल' बनीं सोनम कपूर, देखें Photos

कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का लुक काफी खास रहा. इस दौरान वह कभी 'मॉडर्न महारानी' (Modern Maharani) तो कभी 'रेड एंजल' (Red Angel) बनकर सामने आईं.

Cannes Film Festival 2019: कभी 'मॉडर्न महारानी' तो कभी 'रेड एंजल' बनीं सोनम कपूर, देखें Photos
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का लुक वायरल
नई दिल्ली:

कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में इस बार कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस  (Bollywood Actresses) ने अपने जबरदस्त लुक से धमाल मचाया है. अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का नाम भी शामिल हो गया. कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में सामने आए सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के शानदार लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. अभी तक 72वें कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2019) में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के तीन लुक सामने आए हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. अपने पहले लुक में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) रेड ड्रेस, दूसरे लुक में पर्पल ड्रेस और तीसरे लुक में सिल्वर ड्रेस में नजर आईं. 'वीरे दी वेडिंग' (Veerey Di Wedding) की एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की, जिसे उनके (Sonam Kapoor) ने काफी पसंद किया साथ ही वो वायरल भी हो गईं. 

टाइगर श्रॉफ ने लगाई चीते जैसी दौड़, विरोधी को यूं चटाई धूल...देखें वायरल Video

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

पहले लुक में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) रेड स्ट्रेपलेस वैलेंटीनो ड्रेस (Valentino Dress) पहने नजर आईं. इस लुक में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने लेयर्ड हाई नेक शीर गाउन पहना. इसके साथ उन्होंने अपने हेयर स्टाइल में बालों को पीछे की तरफ बांधते हुए उसमें सफेद फूल भी लगाया. रेड गाउन में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) काफी खूबसूरत लग रही थीं. फोटो शेयर होने के बाद उनके फैंस ने उस पर 'रेड एंजल', 'अट्रैक्टिव लुक' और 'स्टनिंग' जैसे कमेंट भी किए. 

नेहा कक्कड़ और उनकी बहन के बीच हुआ इस गाने पर कंपटीशन, Video में देखें किसने बेहतर गाया...

अपने दूसरे लुक में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पर्पल गाउन पहने नजर आईं, जिसे एली साब (ELIE SAAB) ने डिजाइन किया था. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने इस लुक में साइड पार्टिंग पोनी टेल बनाई, साथ ही चोपार्ड ज्वैलरी के डायमंड ईयररिंग्स पहने. अपने इस लुक में  सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने काफी सॉफ्ट मेकअप किया था, जिससे वह अपनी पर्पल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं. 

बॉलीवुड डायरेक्टर ने राजीव गांधी को लेकर किया खुलासा, बोले- मैं कभी नहीं भूल सकूंगा...

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बहन और स्टाइलिस्ट रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने उन्हें तीसरे लुक में 'मॉडर्न महारानी' (Modern Maharani) का खिताब दिया. अपने इस लुक में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अबू जानी  (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla) का डिजाइन किया हुआ सिल्वर गाउन पहना था. इस ऑफ शोल्डर गाउन के साथ सोनम कपूर  (Sonam Kapoor) ने डिजाइनर चोकर पहना, जिससे उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा था. उनके इस रॉयल लुक को देखकर लग रहा था, जैसे वह अभी पेंटिंग से  निकलकर बाहर आई हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com