विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

सोनम की मेहंदी पर जमकर लगाए पापा अनिल कपूर ने ठुमके, वायरल हो रहे वीडियो

पहले वीडियो में अनिल कपूर अपने दो रिश्तेदारों के साथ फिल्म 'देसी बॉयस' के गाने सुबह होने न दे.. पर डांस कर रहे हैं. जबकि दूसरे में ठुमके लगा रहे हैं.

सोनम की मेहंदी पर जमकर लगाए पापा अनिल कपूर ने ठुमके, वायरल हो रहे वीडियो
सोनम कपूर की मेहंदी में रिश्तेदार के साथ अनिल कपूर.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (61) की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर (33) 8 मई को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सोनम की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. रविवार रात एक्ट्रेस के हाथों पर आनंद के नाम की मेहंदी सजाई गई. सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, इसमें परिवार के साथ कपल मौज-मस्ती करता नजर आया. अनिल कपूर ने भी बेटी के इस फंक्शन को खूब एन्जॉय किया. 61 वर्षीय अभिनेता के दो वीडियो वायरल हुए इसमें वह जमकर थिरकते दिखाई दे रहे हैं.

सोनम कपूर के हाथों पर सजी मेहंदी, आनंद आहूजा को गले लगाकर खूब किया डांस; देखें Video

पहले वीडियो में अनिल कपूर अपने दो रिश्तेदारों के साथ अक्षय कुमार और जॉन अब्राहिम की फिल्म 'देसी बॉयस' के गाने सुबह होने न दे.. पर डांस कर रहे हैं. जबकि दूसरे वीडियो में वह मोहित मारवाह की पत्नी अंतरा और एक अन्य करीबी के साथ ठुमके लगा रहे हैं.

जाह्नवी-खुशी से अंशुला-शनाया तक, सोनम कपूर की बहनों ने मेहंदी फंक्शन में बरपाया कहर

देखें, Videos...
 

A post shared by Bollywood (@bollywood_sub) on

 

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries) on

सोनम कपूर को मिली होने वाले पति से हिदायत, बेडरूम में न करें यह काम

सेरेमनी के दौरान अनिल कपूर फिल्म 'नायक' में उनकी को-स्टार रहीं रानी मुखर्जी और करण जौहर के साथ पोज देते नजर आए.
 
 

(@bollywood.spotter) on

पार्टी के इनसाइड वीडियो में अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर बेटी सोनम के साथ डांस कर रही हैं. वहीं, अनिल की बेटी रिया कपूर को भी मस्ती भरे अंदाज में देखा गया.

देखें, Video
 
 
 

A post shared by Huntsends.com (@huntsends1) on

 
 

A post shared by #POPxoDaily (@popxodaily) on

सोनम कपूर की वेडिंग से पहले डांस प्रैक्टिस का वीडियो लीक, देखें शादी की तैयारियों की PHOTOS

सोनम और आनंद की संगीत सेरेमनी आज (7 मई) रात होगी. 8 मई की दोपहर सिख परंपरा के अनुसार सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंधेंगे. 8 मई की शाम ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी.

कौन हैं आनंद आहूजा? कब किया सोनम कपूर को प्रपोज? जानें कपल के बारे में सब कुछ

बता दें कि दोनों परिवारों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, ''कपूर और आहूजा परिवार को सोनम एवं आनंद की शादी से जुड़ी घोषणा कर काफी खुशी हो रही है. शादी आठ मई को मुंबई में होगी. चूंकि यह एक निजी मामला है , हम आपसे परिवार की निजता की जरूरत का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. अपने जीवन के इस खास लम्हे का जश्न मनाते हुए हम आपके आशीर्वाद एवं प्यार के लिए आप सब का आभार जताना चाहते हैं.'' 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com