
सोनम कपूर और आनंद अहूजा (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आनंद के कॉस्ट्यूम को डिजाइन करेंगें राघवेंद्र
'खूबसूरत' में फवाद के कॉस्ट्यूम किया था डिजाइन
सोनम की शादी 8 मई को
श्रीदेवी ने किया था सोनम कपूर के गाने पर डांस, Viral हुआ वीडियो
यह पहला मौका नहीं है, जब डिजाइनर राघवेंद्र परिवार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म 'खूबसूरत' में अभिनेता फवाद खान के कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किए थे. वहीं सोनम कपूर की बात की जाए तो वह एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इंडियन ही नहीं इंटरनेशनल रैंप पर भी भारत का नाम रौशन कर चुकी हैं.
राल्फ एंड रूसो (Ralph & Russo) हो या डियोर (DIOR) शायद ही ऐसा कोई इंटरनेशनल ब्रैंड हो जिसके कपड़े सोनम कपूर ने ना पहने हो. लेकिन बात जब पार्टी और शादी में पहने जाने वाले भारी-भरकम इंडियन वियर की हो तो सोनम हर बार डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के ही आउटफिट्स में नज़र आई हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं