
सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा के साथ
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनम कपूर ने पति की यूं तारीफ की
आनंद अहूजा का आया जवाब
3 अक्टूबर को था नेशनल बॉयफ्रेंड डे
ऋतिक रोशन ने कुछ यूं की 'बिहारी वॉक', यूजर्स बोले- पहले UPSC क्लीयर करो फिर खुद को बिहारी कहना
33 साल की एक्ट्रेस सोनम कपूर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर उनके पति आनंद अहूजा ने शानदार मैसेज दिया है. उन्होंने इस फोटो पर कमेंट किया, 'आप हमेशा सबसे पहले मेरी गर्लफ्रेंड रहेंगी. अब कल मुलाकात होगी.' बता दें, सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी साल 2018 की सबसे बड़ी शादी रही. पूरा बॉलीवुड इस शादी में शामिल हुआ. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं.
आनंद और सोनम की मुलाकात स्टाइलिस्ट और पॉपपर्निया.कॉम की मालकिन पर्निया कुरैशी ने करवाई. पर्निया सोनम की स्टाइलिस्ट और दोस्त दोनों हैं. कई बार सोनम पर्निया के लिए रैम्प वॉक भी कर चुकी हैं. आनंद और सोनम की मुलाकात 2014 में हुई और तभी ये दोनों एक साथ हैं.
Sui Dhaaga Box Office Collection Day 6: अनुष्का शर्मा-वरुण धवन का कमाल बरकरार, अब तक कमा लिए इतने करोड़
आपको बता दें, सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं. दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इस कंपनी की कुल सम्पत्ति लगभग 3 हज़ार करोड़ है और दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर 173 करोड़ का बंगला भी है. आनंद आहूजा के एक्सपोर्ट हाउस में कई ब्रैंड्स का नाम शामिल है. जैसे GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg (स्नीकर ब्रैंड).
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं