
अभिनेता जहीर अपनी पत्नी-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं. इसी कड़ी में 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' बने जोड़े ने ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू' पर एक मजेदार रील बनाई जिसे उन्होंने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. जहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह 'समोसा' खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सोनाक्षी डिनर करती नजर आईं. 'समोसा' पकड़े हुए जहीर साल 1997 में रिलीज हुई जूही चावला और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' पर लिप्सिंग करते नजर आए. जहीर की एक्टिंग को देखकर सोनाक्षी हंसने लगती हैं और उनके सिर पर थपथपाती हैं.
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी' का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था. अक्षय और जूही पर फिल्माए गए इस गाने को अभिजीत, पूर्णिमा और सपना मुखर्जी ने गाया है. गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया है और देव कोहली ने लिखा है. जहीर और सोनाक्षी की बात करें तो एक-दूजे को लगभग सात साल तक डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल 23 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी.

जहीर इकबाल ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर ‘जटाधारा' से सोनाक्षी का ‘पावरफुल' लुक सामने आया. सोनाक्षी ‘जटाधारा' के साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं. सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का कोलैब पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में अभिनेत्री एक आकर्षक और गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं. पोस्टर में अभिनेत्री का मेकअप काफी बोल्ड है. आंखों में काजल, लाल बिंदी और माथे पर लगा तिलक इंटेंस लुक दे रहा है. सोनाक्षी का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा है. फिल्म में सोनाक्षी को एक सशक्त और अलग तरह की भूमिका के लिए चुना गया है.
अपकमिंग फिल्म ‘जटाधारा' के बारे में बता दें फिल्म का मुहूर्त पूजन हाल ही में हैदराबाद के एक मंदिर में किया गया. धूमधाम से आयोजित समारोह में मुख्य अतिथियों के तौर पर निर्देशक हरीश शंकर, ‘पुष्पा 2: द रूल' के निर्माता रवि शंकर समेत फिल्म जगत के अन्य सितारे शामिल हुए. मुहूर्त पूजन में निर्देशक वेंकी अटलूरी, निर्देशक मोहना इंद्रगांती, शिल्पा शिरोधाकर समेत अन्य ने शिरकत की.
मुहूर्त समारोह में जी स्टूडियो के प्रस्तुतकर्ता उमेश केआर बंसल और प्रेरणा वी. अरोड़ा भी शामिल हुईं. ‘जटाधारा' एक्शन और सस्पेंस से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसमें अभिनेता सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं. सोनाक्षी सिन्हा के पास ‘जटाधारा' के अलावा ‘तू है मेरी किरण' भी है जिसमें वह जहीर इकबाल के साथ नजर आएंगी. सोनाक्षी सिन्हा ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' में भी दिखेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं