विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

शादी से पहले बहन के साथ डिनर के लिए बाहर निकले दूल्हे राजा जहीर इकबाल, वायरल हुई ये फोटो

बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल सोनाक्षी से शादी से पहले अपनी बहन के साथ बाहर डिनर के लिए निकले. उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

शादी से पहले बहन के साथ डिनर के लिए बाहर निकले दूल्हे राजा जहीर इकबाल, वायरल हुई ये फोटो
जहीर इकबाल आज बनेंगा दूल्हा
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए यह एक बड़ा दिन है. कुछ ही घंटों में यह जोड़ा पति-पत्नी अनाउंस कर दिया जाएगा. आज (23 जून) होने वाले विवाह समारोह से पहले सोनाक्षी और जहीर अपने-अपने परिवारों के साथ बिजी रहे. जहां सोनाक्षी ने अपने घर पर पूजा रखी वहीं दूल्हा बनने वाले जहीर इकबाल मुंबई के बांद्रा में अपनी बहन के साथ डिनर के लिए बाहर गए. मेकअप आर्टिस्ट मीरा ने इंस्टाग्राम पर जहीर इकबाल की एक नई तस्वीर शेयर की है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जहीर को अपनी बहन, कॉस्ट्यूम डिजाइनर सनम रतनसी के साथ डिनर टेबल पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

उनके करीबी लोग भी ग्रुप पिक्चर का हिस्सा हैं. जहीर मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. स्टोरी के कैप्शन में लिखा है, "फैमिली". बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा के पंडित जी जिन्होंने 22 जून की शाम को उनके घर पर पूजा करवाई थी को बाद में रात में पपराजी ने देखा. जब पपराजी ने पंडित जी से शादी के समय के बारे में पूछा तो पंडित जी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा.

जहीर की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

जहीर की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पंडित जी को यह कहते हुए देखा जा सकता है, "अभी कुछ नहीं बताएंगे भाई कल आपको खुद मालूम पड़ जाएगा." पंडित जी ने कहा, "(आज का दिन) बहुत अच्छा रहा." पूजा के बाद सोनाक्षी की बिल्डिंग से बाहर निकलते समय उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. पूजा में सोनाक्षी भी नीले रंग के सूट में दिखीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com