विज्ञापन

Sonakshi Sinha Video: सोनाक्षी सिन्हा को गिराने की साजिश! पति जहीर इकबाल ने किया ऐसा मजाक जो पड़ सकता था भारी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख आप भी कहेंगे सोना की जगह कोई और होता तो पिट जाते जहीर.

Sonakshi Sinha Video: सोनाक्षी सिन्हा को गिराने की साजिश! पति जहीर इकबाल ने किया ऐसा मजाक जो पड़ सकता था भारी
Sonakshi Sinha Video: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अक्सर ही अपने फनी वीडियोज की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर उनका कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी एंटरटेन कर रहा है. इस वीडियो में भी जहीर एक बार फिर एक नए अंदाज से पत्नी सोनाक्षी को परेशान करते नजर आ रहे हैं. यकीन मानिए अगर ऐसा कुछ आपके साथ किया होता बात हाथापाई तक पहुंच सकती थी लेकिन सोनाक्षी ने हल्के में ही निपटाती नजर आती हैं. 

वीडियो में आप देखेंगे कि सोनाक्षी और जहीर एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी अपने बैग पर पैर रख जूते के फीते बांध रही हैं. तभी जहीर किसी को कैमरा पकड़ाकर सोनाक्षी को परेशान करने का मंसूबा रचते हैं. सोनाक्षी अपने ध्यान में थीं और तभी जहीर आगे बढ़कर बैग को लात मारते हैं. बैग आगे खिसक जाता है और सोनाक्षी का बैलेंस खराब होता है. सोना पलटकर गुस्से में देखती हैं और फिर जहीर की पीठ पर मारती हैं. 

कपल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. एक ने लिखा, सबसे नैचुरल और मस्ती करने वाला कपल. एक ने लिखा, सोनाक्षी हम चाहते हैं कि आप जहीर पर कुछ इससे तगड़ा प्रैंक करें. एक ने लिखा, इस बार पक्का मार खाओगे जहीर भाई.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर बात करें तो सोनाक्षी हाल में निकिता रॉय नाम की एक फिल्म में नजर आई हैं. इससे पहले वो एक हॉरर फिल्म काकुड़ा में नजर आईं थीं. सोना की वेब सीरीज हीरामंडी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com