विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

शादी से ठीक एक रात पहले सोनाक्षी सिन्हा के घर पर दिखी खूब रौनक, यहां देखें दुल्हन के घर के सारे वीडियो

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से पहले सोना के घर पर पूजा रखी गई थी. देखें घर पर कैसा था जश्न का माहौल.

शादी से ठीक एक रात पहले सोनाक्षी सिन्हा के घर पर दिखी खूब रौनक, यहां देखें दुल्हन के घर के सारे वीडियो
सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को शादी करने जा रही हैं.
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज (23 जून) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले कल (22 जून) रात सोनाक्षी के पिता और फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित आवास रामायण में पूजा का आयोजन किया गया. दुल्हन बनने जा रही सोनाक्षी को अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ पूजा में देखा गया. शत्रुघ्न सिन्हा को पूजा समारोह के लिए पहुंचते हुए देखा गया. सोनाक्षी सिन्हा हमेशा की तरह नीले रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस बीच सोनाक्षी की सबसे अच्छी दोस्त और उनकी डबल एक्सएल को-स्टार हुमा कुरैशी भी इस समारोह में शामिल हुईं. हुमा के साथ उनके भाई साकिब सलीम भी थे.

सोनाक्षी की शादी का जश्न

आप देखेंगे कि सोनाक्षी का घर रामायण पूरी तरह रौशनी से सजा है और घर पर कितनी हलचल दिख रही है. सोनाक्षी ने नीले रंग का सूट पहना था और इसके साथ ग्रे दुपट्टा लिया हुआ था. सोनाक्षी कभी अपनी मां पूनम सिन्हा के साथ तो कभी अकेले पैपराजी को पोज देती दिखीं. इसके अलावा देर रात सोनाक्षी के घर से पंडित जी को निकलते भी देखा गया. जब उनसे कुछ पूछने की कोशिश की गई तो उनका एक ही जवाब था कि आज का दिन बहुत अच्छा रहा. बाकि सब कल (23 जून) को पता चल जाएगा.

बता दें कि पैपराजी के जरिए ही सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग आउटफिट की भी एक तस्वीर वायरल हुई. सोनाक्षी अपनी शादी में पेस्टल कलर में सिल्वर वर्क वाला लहंगा पहनने वाली हैं. देखना होगा उनका ब्राइडल लुक कैसा निकल कर आता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: